कंगाली में जिंदगी जी रही ज़रीन खान! सलमान से मदद लेने के लिए किया इंकार, कहा-पहले वो मेरे साथ…

कंगाली में जिंदगी जी रही ज़रीन खान! सलमान से मदद लेने के लिए किया इंकार, कहा-पहले वो मेरे साथ…

बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले सलमान खान ने कई अभिनेत्रियों को लॉन्च किया है। कैटरीना कैफ, डेजी शाह, से लेकर स्नेहा उल्लाल तक का करियर बनाने के पीछे सलमान खान का हाथ बताया जाता है। इसी लिस्ट में शामिल जरीन खान भी सलमान खान द्वारा लाई गई एक एक्ट्रेस है।

जरीन खान अपनी पहली ही फिल्म से सुर्खियों में आ गई थी और उन्हें कई फ़िल्में भी ऑफर हुई थीं। लेकिन जिस तरह से जरीन खान को सफलता मिली उसी तरह अचानक धीरे-धीरे इंडस्ट्री से वह गायब होने लगी है।

कहा जा रहा है कि इन दिनों जरीन खान काम के लिए दर-दर भटक रही है और उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है। काफी लंबे समय से जरीन खान सुनहरे पर्दे पर भी नहीं दिखाई दे रही है, ऐसे में फैंस भी उन्हें भूलते जा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि, जरीन खान अपने दोस्त सलमान खान से भी किसी प्रकार की मदद नहीं लेना चाहती। इसी के चलते चर्चा हो रही है कि आखिर क्यों जरीन खान, सलमान खान से काम नहीं मांगना चाहती है? आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

बता दें, जरीन खान का जन्म 14 मई 1987 को मुंबई के एक पठान परिवार में हुआ। जरीन ने अपनी पढ़ाई रिज़वी कॉलेज ऑफ़ साइंस से पूरी की है। जरीन खान पहली बार सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ में नजर आई थी। यूं तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन जरीन खान रातों-रात सुपरस्टार बन गई थी और लोग उन्हें कैटरीना की हमशक्ल कहने लगे थे।

कहा जाता है कि, जरीन खान डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते जरीन खान ने बीच में ही पढाई छोड़ काम ढूंढना शुरू कर दिया था।

रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान जब अपनी फिल्म ‘युवराज’ की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनकी नजर जरीन खान पर पड़ी थी। जरीन खान की शक्ल कैटरीना से काफी मिलती जुलती थीं जिसके चलते सलमान खान की टीम ने जरीन खान से संपर्क कर उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया।

फिल्म ‘वीर’ में सलमान खान संग रोमांस करते हुए जरीन खान रातोंरात लाइमलाइट में आ गई और उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था कि वह सलमान खान की हीरोइन बनीं है। सलमान खान के साथ काम करने के बाद जरीन खान ने ‘हाउसफुल-2’, ‘हेट स्टोरी-2’ ‘वजह तुम हो’, ‘अक्सर-2’ और 1921 में काम किया।

इतनी फिल्मों में काम करने के बाद भी आज जरीन खान को एक भी फिल्म ऑफर नहीं हो रही है। पिछले 3 साल से कोई भी बैनर उन्हें फिल्म नहीं दे रहा है। बता दें, हिंदी फिल्मों के अलावा जरीन खान ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।

पिछले दिनों हुए एक इंटरव्यू में जरीन खान ने खुलासा भी किया था कि वर्तमान समय में वह बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा था कि धीरे-धीरे उनके पास बचा हुआ पैसा खत्म हो रहा है और काफी लंबे समय से उन्हें काम भी नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही जरीन खान ने अपने दोस्त सलमान खान से मदद लेने के लिए भी साफ इंकार कर दिया था।

जरीन खान ने कहा था कि, भूल से भी वह सलमान खान से मदद नहीं मांगेगी, क्योंकि उनके कैरियर को बनाने में सलमान खान का काफी हाथ रहा है। जब वह खुद ही मुश्किलों का सामना कर रही है तो ऐसे में वह किसी भी प्रकार से सलमान की मदद नहीं लेना चाहती।

मनोरंजन