सालों बाद करण ने फ़िल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ का खोला बड़ा राज़, कई बार फ़िल्म देखने के बाद भी नहीं पता थी लोगों को यह बात…

सालों बाद करण ने फ़िल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ का खोला बड़ा राज़, कई बार फ़िल्म देखने के बाद भी नहीं पता थी लोगों को यह बात…

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ उन पॉपुलर फिल्मों में से एक है। जिसको आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं, जितना उस समय किया करते थे जब यह फिल्म रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को लोगों द्वारा बहुत प्यार मिला। वहीं अगर बात करें इस फिल्म के डायलॉग्स की तो इस फिल्म के डायलॉग्स ने लोगों के दिलों पर आज तक काबू कर रखा है।

इस फिल्म के कई सीन आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। साल 1998 में रिलीज़ फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ बॉक्स ऑफिस पर हिट गई थी। वहीं इस फिल्म की कई ऐसी बातें सामने आती रही हैं जो लोगों को कई बार हैरान भी कर देती हैं। इन्हीं में एक बात का खुलासा फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने खुद ही किया। उन्होंने बताया कि अंजली के सर पर लगा हेयर बैंड ड्रेस को पूरा करने के लिए नहीं, बल्कि किसी दूसरी वजह से लगाया गया था।

फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में एक तरफ जहां एक्टर शाहरुख खान को कॉलेज का कूल ब्वॉय जैसा दिखाया गया, जो लड़कियों से दोस्ती करने के लिए फ्रैंड शिप बैंड लेकर घूमता रहता है। वहीं अंजली एक टॉमब्वॉय लुक में रहती है। काजोल के इस किरदार को हमेशा हंसते-खेलते दिखाया गया। फिल्म में अंजली को हमेशा हेयर बैंड पहने देखा गया। जिसको लेकर डायरेक्टर करण जौहर ने खुद ही अपने शो ‘द बिग पिक्चर’ में एक खुलासा किया।

दरअसल, इस दौरान शो में एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस काजोल पहुंचे थे। जहां उन्होंने अंजली के हेयर बैंड के पीछे की कहानी के बारे में बताते हुए कहा कि अंजली की विग सही से सेट नहीं हो पा रही थी। जिसके बाद एमरजेंसी में ये हेयर बैंड का आइडिया दिमाग में आया और अंजली को हेयर बैंड पहना दिया गया। जिसके चलते उनका लुक तो अच्छा हुआ ही। साथ ही उनकी विग भी सही से सेट हो पाई। करण ने इस दौरान यह भी कहा कि एमरजेंसी में लिया गया उनका ये फैसला फैशन बन जाएगा, उन्हें पता नहीं था।

अब बात करें शो की तो शो में आए दोनों कलाकारों ने करण जौहर के साथ खूब इंज्वाय किया। सबने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के गानों पर डांस भी किया। साथ ही शो के दौरान करण जौहर का इमोशनल पार्ट भी देखने को मिला, जब वो अपने पिता की वीडिया को देखकर भावुक हो गए। जिसमें करण के पिता ये कहते हुए दिखते हैं कि ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म में करण ने जो टैगलाइन दी थी, वो उनके पिता के लिए सबसे अच्छा तोहफा थी।

मनोरंजन