जब आधी रात में बिपाशा बासु का कई गुंडों ने किया पीछा, एक्ट्रेस ने सुनाई अपनी आपबीती

जब आधी रात में बिपाशा बासु का कई गुंडों ने किया पीछा, एक्ट्रेस ने सुनाई अपनी आपबीती

बॉलीवुड अभिनेत्री और सुपर मॉडल बिपाशा बसु (Bipasha basu) ने अपने करियर की शुरूआत साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से की थी। उनकी यह फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अपनी बोल्ड अदाओं से सब को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस बिपाशा (Bipasha basu) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हैं।

लेकिन हाल ही में बिपाशा (Bipasha basu) ने एक राज का खुलासा किया हैं कि, एक वक्त ऐसा भी था जब वह अपने हाथों में हमेशा हथौड़ा रखती थी और एक बार बड़ा हादसा होने से भी वह बाल – बाल बची थी।

Bipasha basu ने सालों तक इस एक्टर को किया डेट: दरअसल बिपाशा बसु (Bipasha basu) अपनी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी हमेशा ही खबरों में छाई रही हैं। लेकिन अभिनेता जॉन अब्रॉहम (John Abraham) के साथ उनके अफेयर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। दोनों के शादी के कयास भी लगाए जा रहे थे। हालांकि सालों डेट करने के बाद बिपाशा और जॉन अब्रॉहम हमेशा के लिए अलग हो गए। जॉन से अलग होने के बाद बिपाशा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि, उन्हें मॉडल (Model) बनने की सलाह अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की पत्नी ने दी थी। जिसके बाद ही बिपाशा ने मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री ली थी।

गुंडों ने बिपाशा का किया पीछा: वहीं हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में बिपाशा (Bipasha basu) ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि, एक बार जब वो एक फैशन से पीजी हॉस्टल वापस आ रही थीं तभी कुछ गुंडों ने उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। लेकिन उस वक्त उनकी कार के ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए उन गुंडों को चकमा दिया था। इस के बाद बिपाशा के ड्राइवर ने पीजी के मालिक को फोन कर के उन्हें सारी बात बताई और सुरक्षित बिपाशा को उनके पीजी तक छोड़ा।

मनोरंजन