धनवान लोग पूजा करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, सामान्य परिवार में होती है ये गलतियां, जानिए कौन सी गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए। - My Ayurvedam

धनवान लोग पूजा करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, सामान्य परिवार में होती है ये गलतियां, जानिए कौन सी गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए।

3 Min Read

हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसकी शुरुआत शुभ चौघड़िया में की जाती है।किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले ज्योतिष शास्त्र की सहायता से शुभ मुहूर्त को किया जाना माना जाता है।कहते हैं ऐसा करने से काम में बाधा नहीं आती और सभी काम कुशलता से हो जाते हैं.लेकिन अक्सर लोगों को इस बात का स्पष्ट अंदाजा नहीं होता है कि इस रस्म को सही तरीके से कैसे किया जाए।तो आज हम आपको बताएंगे पूजा करने का सही तरीका।आइए हम आपको बताते हैं इस तरह की पूजा में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

घर मेंपूजा काउचित स्थान

मंदिर को हमेशा अपने घर के पूर्व और उत्तर दिशा में स्थापित करें।वहीं घर का मंदिर हमेशा लकड़ी का ही बनाना चाहिए।मंदिर के पास पवित्रता का विशेष ध्यान रखें।गंदगी न फैलाएं और साफ-सफाई रखें।

घर के मंदिर का मुख्य रंग
बता दें कि घर के मंदिर का रंग पीला या नारंगी होना चाहिए।साथ ही मंदिर में हमेशा हल्की पीली रोशनी का प्रयोग करें।
घर के मंदिर में क्या रखना चाहिए

घर के मंदिर में भगवान के लिए पारित कपड़ा पीला या लाल होना चाहिए।साथ ही घर के मंदिर में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति की आवश्यकता होनी चाहिए।अपने इष्टदेव और अपने कुलपति की तस्वीर भी शामिल करना सुनिश्चित करें।तांबे के बर्तन में गंगाजल भरकर रख दें।

किस दिशा में बैठकर करें भजन कीर्तन
यदि आप अपने घर में भजन या कीर्तन करते हैं तो ध्यान रखें कि आपको पूर्व या उत्तर दिशा में बैठकर भजन और कीर्तन करना चाहिए।भजन कीर्तन शुरू करने से पहले हमेशा मंगलमूर्ति की एक तस्वीर होती है और हमेशा भजन स्थापित करना और फिर शुरू करना।जिस देवता की आप पूजा कर रहे हैं उसके चित्र के सामने गाय के घी का दीपक और धूप भी जलाएं और पानी को एक बर्तन में रखें।
घर पर पूजा पाठ और जप का पूरा फल पाने के लिए करें यह उपाय

घर में पूजा करते समय हल्के पीले और सफेद गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करें।हमेशा लाल या पीली सीट पर बैठकर मंत्र का जाप करें।जप शुरू करने से पहले भगवान गणपति और गुरु का ध्यान करें और फिर जप करना शुरू करें।

सभी समस्याओं का समाधान
अगर घर में मौसम खराब हो तो रोज सुबह 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें।अगर घर में कोई बीमार है तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और शिवलिंग पर कच्चा दूध डालें।घर में धन की कमी हो तो श्री नारायण भगवान को पीले फूल चढ़ाएं।घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्ते की माला रखें।

Share This Article
Leave a comment