विराट-अनुष्का की बेटी वामिका ने मनाया अपना पहला हैलोवीन, तितली के कॉस्टयूम में दिखीं नन्ही परी - My Ayurvedam

विराट-अनुष्का की बेटी वामिका ने मनाया अपना पहला हैलोवीन, तितली के कॉस्टयूम में दिखीं नन्ही परी

3 Min Read

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका कोहली ने हाल ही में, अपना पहला हैलोवीन मनाया, जिसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

आज यानी 31 अक्टूबर 2021 को पूरी दुनिया ‘हैलोवीन डे’ मना रही है और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) व उनकी स्टार वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस दिन का अपनी बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) के साथ भरपूर मजा ले रहे हैं। कपल ने अपनी बेटी के साथ हैलोवीन सेलिब्रेशन के लिए रोहित शर्मा, रितिका सजदेह, नताशा स्टेनकोविच, हार्दिक पांड्या, अश्विन और उनके बच्चों को ज्वाइन किया। इसकी तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

पहले ये जान लीजिए कि, ‘हैलोवीन डे’ हर साल 31 अक्टूबर को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। लोग इस दौरान अलग-अलग कॉस्टयूम में अपना भेष बदलते हैं। यह सभी बुराइयों को दूर करने का एक तरीका है। यह ट्रिक-या-ट्रीटिंग त्योहार के दौरान पालन की जाने वाली सबसे लोकप्रिय परंपराओं में से एक है, जहां बच्चे अपने पड़ोस में हैलोवीन की रात को वेशभूषा पहने और दावत की मांग के लिए दरवाजे की घंटी बजाते हैं। यह रस्म अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में सदियों से एक परंपरा रही है।

अब आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें और वीडियोज। इंडियन क्रिकेट टीम चल रहे ‘टी20 वर्ल्ड कप 2021’ की वजह से दुबई में है। इस दौरान क्रिकेटर्स की पत्नियां और बच्चे भी उनके साथ मौजूद हैं। बीते शनिवार की रात इंडियन क्रिकेट टीम के कुछ प्लेयर्स की फैमिली ने हैलोवीन डे सेलिब्रेट किया। अनुष्का शर्मा ने इसकी झलकियां अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं और लिखा, “इस क्यूट बंच की तरफ से हैप्पी हैलोवीन। ओह और @ishankishan23 की तरफ से भी।”

इसके अलावा, आर अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हैलोवन पार्टी की फोटोज और वीडियोज शेयर किये हैं। इस दौरान सभी छोटे बच्चे पार्टी के लिए तैयार हुए नजर आ रहे हैं। भूत से लेकर बैटमैन के कॉस्टयूम तक, सभी सेलिब्रिटी किड्स अपने-अपने एटायर में बेस्ट लग रहे हैं। इस दौरान अनुष्का और विराट की बेटी वामिका भी एक तितली के कॉस्टयूम पहनने के साथ एक यूनिकॉर्न हेडबैंड लगाई हुई हैं। हालांकि, शेयर की गई तस्वीरों में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। बच्चे इस दौरान ‘ट्रिक और ट्रीट’ गेम खेलते भी नजर आ रहे हैं।

वहीं, नताशा स्टेनकोविच ने भी अपने लाडले अगस्त्य की कुछ फोटोज व वीडियोज फैंस के साथ साझा किये हैं।

फिलहाल, इन फोटोज और वीडियोज को देखने के बाद से ये तो साफ है कि, इन सभी ने अपनी हैलोवीन पार्टी में खूब एन्जॉय किया। तो आपको ये तस्वीरें और वीडियोज कैसे लगे? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

Share This Article
Leave a comment