fbpx

इस वजह से टूटा था टीना डाबी और अतहर का रिश्ता, अब दूसरी शादी करने जा रही है यूपीएसी टॉपर

आईएएस टीना डाबी सोशल मीडिया पर वैसे तो काफी पॉपुलर है पर इस बार वो अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है , टीना ने हाल ही में अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की और अपनी दूसरी शादी की खबर सबको दी , इससे पहले टीना डाबी ने आईएएस अतहर आमिर के साथ शादी की थी पर दोनों का रिश्ता ज़्यादा समय तक चल नहीं पाया |
2016 में किया था यूपीएससी टॉप

टीना डाबी साल 2016 में all over India में यूपीएसी की टॉपर रही थी , उसी साल अतहर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था , टीना और अतहर की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी | एक इंटरव्यू में टीना ने बताया था की उन्हें अतहर से पहली ही नज़र में ही प्यार हो गया था वो अतहर की इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी से काफी प्रभावित हो गई थी | कुछ समय बाद दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे |
2018 में अतहर से की थी शादी

साल 2018 में दोनों ने एक दूसरे के परिवार वालों की रज़ामंदी से शादी कर ली | अतहर आमिर कश्मीर के रहने वाले है तो वही टीना डाबी भोपाल से है | टीना और अतहर की शादी के बाद दोनों को कई ट्रॉल्स का भी सामना करना पड़ता था जिसकी वजह थी की दोनों के अलग धर्म , टीना हिन्दू है और अतहर मुस्लिम है जिस वजह से सोशल मीडिया पर लोग जमकर उन्हें ट्रोल करते थे |
दो साल बाद ही लिया तलाक का फैसला

कुछ ट्रॉल्स का टीना खुलकर जवाब भी देती थी , पर शादी के दो साल बाद ही दोनों के रिश्ते को लोगों की नज़र लग ही गई और दोनों ने साल 2020 में एक दूसरे से डाइवोर्स लेने का फैसला लिया और कोर्ट में अर्ज़ी भी डाल दी जिसके बाद 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से डाइवोर्स ले लिया |
आईएएस प्रदीप से करने जा रही है दूसरी शादी

तलाक के एक साल बाद अब टीना दूसरी शादी करने जा रही है , सोशल मीडिया पर टीना ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ एक तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा ‘मेरे चेहरे पर जो मुस्कान है ये आपने ही दी है #fiance , बता दे की प्रदीप और टीना इसी साल 20 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे , प्रदीप 2013 बैच के आईएएस है और वो टीना से उम्र में 13 साल बड़े है |

Leave a Comment