ये है बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे महंगे तलाक, नंबर 1 को देने पड़े थे 400 करोड़

ये है बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे महंगे तलाक, नंबर 1 को देने पड़े थे 400 करोड़

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारें जितनी चर्चा में अपनी शादी को लेकर रहे, उससे कई ज्यादा चर्चा उनके तलाक की हुई. हिंदी सिनेमा में कई ऐसी जोड़ियां है जिन्होंने शादी के काफी सालों बाद तलाक देकर खुद को अलग कर लिया. ये तलाक काफी महंगे भी हुए. आज हम आपको बॉलीवुड के उन्ही सबसे महंगे तलाकों के बारे में बताने जा रहे है.

ऋतिक रोशन-सुजैन खान: ऋतिक और सुजैन को आप लोग आज भी साथ देखते होंगे लेकिन ये सच है कि दोनों तलाकशुदा है. इन दोनों का तलाक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था. सुजैन ने ऋतिक से अलग होने के लिए 400 करोड़ रुपये मांगे थे.

अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा: 17 सालों तक एक दूसरे के।साथ शादी के बंधन में बंधे रहे मलाइका और अरबाज ने 2017 में तलाक लिया था. ये तलाक भी काफी महंगा हुआ था. बता दें कि मलाइका और अरबाज के बीच 15 करोड़ में समझौता हुआ था.

करिश्मा कपूर-संजय कपूर: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिज़नेसमैन संजय कपूर से शादी की थी! दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में शुरुवात से ही काफी दिक्कतें थी. कहा जाता है कि करिश्मा ने संजय से अलग होने के लिए 7 करोड़ की डिमांड की थी.

सैफ अली खान-अमृता सिंह: सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में से एक है. सैफ ने खुद से 13 साल बड़ी एक्ट्रेस से शादी की थी लेकिन तलाक के समय सैफ ने अमृता को 5 करोड़ रूपये देने पड़े थे.

मनोरंजन