टीवी जगत की अभिनेत्रियां कमाई के मामले में लगातार आगे बढती जा रही हैं. आजकल अभिनेत्रियां भी एक टीवी सीरियल के लिए मोटी रकम लेती हैं. आपको बता दें कि टीवी जगत में अभिनेत्री का जोरदार बोलबाला है. हर सीरियल, शो की एक्ट्रेस के दम पर ही टीआरपी बनती है. इन हसीनाओं की खूबसूरती, ग्लैमर और टैलेंट इनके शो को वो मजबूती देता है, कि उससे लोग उनसे जुड़े तो रहते ही है, साथ ही फोलो भी करने लग जाते है।
विशेष तौर पर महिलाएं तो इन एक्ट्रेस की पूरी तरह दीवानी होती है. इनकी हर स्टाइल को वो फोलो करने में रहती है. इन सबके चलते कह सकते है कि टीवी इंडस्ट्री पर एक्ट्रेस ही राज करती है. आज के आर्टिकल में हम आपको टीवी इंडस्ट्री की उन टॉपकृ5 एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी कामयाबी और कमाई के मामले में अपने पति को काफी पीछे छोड़ दिया. इन अभिनेत्री ने अपनी सफलता के वो झंडे गाड़े, जो उनकी कहानी खुलकर कह रहे है. आइए जानते हैं….
रुबीना दिलैक: चलो बात करते हैं टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक की. आपको बता दें कि टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में पहला नाम आता है रुबीना दिलैक का. बिग बॉस सीजन 14 की विनर बनने के बाद रुबीना की फैन फॉलोइंग में काफी हद तक इजाफा हुआ. इसके चलते ये अभिनेत्री पहले से कई गुना ज्यादा फेमस हो गई. अगर बात एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला की करें तो वह भी एक एक्टर है. लेकिन यह अदाकारा कमाई के मामले में अपने पति अभिनव से काफी ज्यादा आगे हैं. जी हां, बिग बॉस सीजन 14 में रुबीना दिलैक सबसे महंगी कंटेस्टेंट थी.
भारती सिंहः अब बात करते हैं भारती सिंह की. तो आपको बता दें कि लिस्ट में दूसरा नाम है भारती सिंह का. भारती सिंह की एक ऐसी अभिनेत्री है जो अपनी कॉमेडी के लिए जानी जाती है इनको टीवी की कॉमेडी क्वीन कहकर भी बुलाया जाता है. जबरदस्त कॉमेडी के दम पर पिछले कई सालों से दर्शकों को हंसाते हुए दिखाई दे रही है. हालांकि अब उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी उनको इस मामले में टक्कर देते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन कमाई करने के मामले में आज भी यह दमदार कॉमेडियन अपने पति से आगे हैं. खबरों की मानें तो भारती सिंह की सीरियल के एपिसोड में नजर आने के लिए अपने पति हर फिल्म वजह से दोगली फीस चार्ज करती है.
दिव्यांका त्रिपाठी: टॉप टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में तीसरा नाम है दिव्यांका त्रिपाठी का। दिव्यांका त्रिपाठी का नाम टीवी इंडस्ट्री की दमदार अभिनेत्रियों में शामिल हैं स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में अपनी दमदार अदाकारी का जलवा दिखाने के यह अभिनेत्री लाखों दर्शकों के दिलों की धड़कन बन गई। आप सब लोग जानते ही हैं कि एक्ट्रेस ने अपने टीवी सीरियल के को स्टार विवेक दहिया के साथ सात फेरे लिए थे. हालाकि जबरदस्त अभिनय के मामले में ही नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति से कई गुना आगे हैं.
दीपिका कक्कड़: चौथा नाम है दीपिका कक्कड़ का. टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर की दमदार भूमिका निभाकर फेमस होने वाली अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ भी कमाई के मामले में अपने पति शोएब अली खान से चार कदम आगे है. यह एक्ट्रेस एक एपिसोड में काम करने के लिए 70 से 80 हजार रुपए फीस के रूप में लेती है.
गौहर खान: लिस्ट में पांचवां नाम है गौहर खान का। गौहर खान टीवी इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस है जो टीवी के साथ साथ हिंदी सिनेमा जगत और वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है.
बीते साल ही इस अभिनेत्री ने जैद दरबार के साथ विवाह रचाया था और यह जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं लेकिन अगर कमाई और पॉपुलर की बात करें तो गौहर खान जैद दरबार से इस मामले में काफी आगे हैं.