बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साउथ इंडस्ट्री से की थी। लेकिन इन दिनों वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पूरी धाक जमाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल तापसी (Taapsee Pannu) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो बारा’ के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं।
जिसके चलते वह जोरो – शोरों से अपने फिल्म के प्रमोशन में आए दिन किसी न किसी इंवेट में नजर आती रहती हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन के लिए इंवेट में पहुंची था। जहां ऐसा कुछ घटित हो गया, जिसकी वजह से तापसी (Taapsee Pannu) गुस्से से आगबबूला हो गई।
Taapsee Pannu फिल्म ‘दो बारा’ के प्रमोशन में हुई व्यस्त: दरअसल तापसी (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘दो बारा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। जिसके लिए वह इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं। हाल ही में वह अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई के Mithibai College कॉलेज में पहुंची थी। जहां उनके साथ उनकी एक पैपराजी के साथ लड़ाई हो गई।
तापसी की पैपराजी संग हुई बहस: बता दें कि जब तापसी (Taapsee Pannu) इवेंट वेन्यू पर पहुंची तो सीधा अंदर जाने लगी। लेकिन इस बीच पिछले 2 घंटों से तापसी का इंतजार कर रहे पापाराजी ने एक्ट्रेस से कह दिया कि, वह काफी घंटों से उनका इंतजार कर रहे हैं और वह काफी लेट आई हैं और एक्ट्रेस से थोड़ी देर रुककर तस्वीरें खिंचवा लेने के लिए कहा।
तापसी ने लेट होने पर दी अपनी सफाई: वहीं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लेट आने पर अपनी सफाई देते हुए सभी पैपराजी से कहा कि, वह सिर्फ उन्हें दिए गए निर्देशों का पालन कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुझे जो बोला गया मैं वो कर रही हूं। आप मेरे पर क्यों चिल्ला रहे हो? इतना ही नहीं तापसी पन्नू की फोटोग्राफर्स के साथ बहस यहीं पर नहीं खत्म हुई। बल्कि पैपराजी के साथ उनकी बहस बढ़ती ही गई।
तापसी ने हाथ जोड़कर मांगी माफी: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने एक पैपराजी संग हुई बहस पर आगे कहा कि, ‘मुझसे तमीज से बात करो, मैं बस अपना काम कर रही हूं। मैं हर जगह वक्त पर पहुंचती हूं जहां भी मुझसे कहा जाता है। आप मुझसे तमीज से बात करोंगे तो मैं भी आपसे तमीज से बात करूंगी।’ बात आगे बढ़ती गई तो तापसी ने खुद की गलती मानते हुए सभी पैपराजी के सामने हाथ जोड़कर कहा कि, “आप ही हमेशा सही होते हो, एक्टर ही हमेशा गलत होता है।”