टीवी का सबसे विवादित और चर्चित टॉक शो कॉफी विद करण सातवें सीजन के साथ दर्शकों के सामने आ चुका है। हर बार की तरह इस बार भी गर्मा गर्म कॉफी और चटपटी बातों के साथ करण जौहर अपने गेस्ट्स का स्वागत कर रहे हैं। इस सीजन के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए थे जिन्होंने अपनी बातों से सबका दिल जीत लिया था। वहीं इसका दूसरा एपिसोड भी चर्चा में बना हुआ है। इस सीजन के दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर मेहमान बनकर आईं जहां दोनों की मस्ती भरी बातों ने सबका दिल जीत लिया।
करण जौहर के टॉक शो का सबसे मजेदार हिस्सा होता है रैपिड फायर राउंड जिससे हमेशा से ही कुछ विवादित या मजेदार बातें निकलकर सामने आती हैं। अब हाल ही में करण जौहर ने भी सारा और जान्हवी से कुछ ऐसे सवाल पूछ दिए जिसका सारा और जान्हवी ने मजेदार तरीके से जवाब दिया।
सारा और जान्हवी ने दिए मजेदार जवाब: करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा कि क्या वो अपने एक्स के साथ शारीरिक संबंध बना सकती हैं। इसका जवाब सारा ने बहुत घूमा फिरा कर दिया। उन्होंने कहा नहीं फिर उन्होंने कहा ये हो भी सकता है। वहीं इसके जवाब में जान्हवी ने भी कहा कि नहीं, ऐसा नहीं हो सकता है, मैं पूछे मूढ़ कर नहीं देखना चाहती। इसके बाद करण ने उनसे पूछा कि एक कारण बताओ कि तुम्हारा एक्स तुम्हारा एक्स क्यों हैं। इस पर सारा ने कहा- क्योंकि वो सभी का एक्स है। ये बात सुनकर जान्हवी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।
बता दें कि पिछले सीजन में जब करण जौहर के चैट शो में सारा अली खान ने डेब्यू किया था तो उन्होंने कार्तिक आर्यन को डेट करने की बात कही थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को कुछ समय तक डेट भी किया था लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबे वक्त तक चला नहीं। ऐसे में सारा ने इशारों इशारों में कार्तिक को लेकर काफी बातें कहीं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि वो तेलुगू स्टार विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती हैं।
सारा ने कही विजय देवरकोंडा को डेट करने की बात: सारा और जान्हवी ने विजय देवरकोंडा को लेकर काफी बातें कहीं। इसके साथ सारा ने करण से कहा कि वो एक बार फिर डेट करने की बात बोलें क्योंकि पिछली बार उनकी बात सुनी गई थी। हालांकि इसके तुरंत बाद सारा ने कह दिया कि वो सिर्फ मजाक कर रही थीं। इसके बाद करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा कि वो किससे शादी करना पसंद करेंगी जिस पर सारा ने कहा कि वो रणवीर सिंह को अपना पति बनाना चाहेंगी। एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता की वो शादीशुदा हैं। ये कोई बड़ी बात नहीं है।
दूसरी तरफ करण ने जान्हवी कपूर से भी इसी तरह के सवाल पूछे जिसका उन्होंने जवाब दिया। हालांकि रैपिड फायर राउंड की विजेता सारा अली खान रहीं जिनके जवाब सभी को बहुत पसंद आए। शो में सारा और जान्हवी ने अपने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी को लेकर और भी बातें कहीं। उन्होंने अपने केदारनाथ ट्रिप के बारे में बातें बताई जहां रोड ब्लॉक के कारण दोनों फंस गईं थीं। फैंस को सारा और जान्हवी की मस्ती भरी बॉन्डिंग काफी पसंद आई।