स्वरा भास्कर बॉलीवुड की सबसे मंजी हुई कलाकार है। स्वरा भास्कर हमेशा अपने किरदार की छाप दर्शकों के दिलों में छोड़ती है और इसी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। हालांकि स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी फिल्म से ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रोल के चलते सुर्खियों में बनी रहती है।
दरअसल स्वरा भास्कर ने अपनी आने वाली फिल्म जहां चार यार को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि “फिल्म के सिनेमाघरों में हिट होने का बेसब्री से इंतजार है।” स्वरा भास्कर के ट्वीट करने के बाद ही ट्रोलर्स ने उन्हें इस पोस्ट के लिए जमकर उल्टा सीधा बोलना शुरु कर दिया। एक ट्रोलर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया और कहा “आपका स्वागत है सच में मेरे अपार्टमेंट में निर्माण का कार्य चल रहा है और मुझे सोने की कोई जगह नहीं मिल पा रही है लेकिन जब आपकी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होगी तो उससे ज्यादा शांत जगह कोई और हो ही नहीं सकती।”
Haha! Glad to have given you a chance to land your much practiced and rehearsed joke. ???
Now go show off to your boyz that I replied! ??✨ https://t.co/HOCqetKdZq— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 4, 2022
स्वरा भास्कर ने भी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्होंने इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि “हां!हां! खुशी है कि आपको अपना घिसा पिटा मजाक करने का मौका दिया गया। जाइए अब अपने लड़कों को बताइए कि मैंने आपको रिप्लाई किया है।” हालांकि स्वरा भास्कर के इस कमेंट पर दोबारा ट्रॉलर ने जवाब दिया और कहा “हा हा हा आप कोई सेलिब्रिटी नहीं है जो किसी के सामने डिंग मारी जाए, साथ ही मुझे दूसरे लोगों के सामने डांस करने में भी कोई दिलचस्पी नहीं है।”
स्वरा भास्कर की फिल्म जहां चार यार में मेहर विज, पूजा चोपड़ा और शिखा तलसानिया नज़र आने वाली है। यह फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस फिल्म से स्वरा भास्कर को काफी उम्मीदें हैं।