बॉलीवुड के नए कलाकारों में अगर किसी का नाम अभी सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है तो वो है सारा अली खान का नाम, सारा के चाहने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है यही वजह है कि वो जो भी करती है वो वायरल होते ज़्यादा वक्त नहीं लगता। वहीं इन दिनों फिर सारा सुर्खियां कमाने में कामयाब हो गयी है। दरअसल सारा और वरुण का एक अंडर वाटर लिपलॉक काफी ज़्यादा वायरल हो रहा है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस घटना पर पिता सैफ अली खान ने क्या रिएक्शन दिया।
Trailer out now!! ❤ #CoolieNo1Trailer #CoolieNo1 @Varun_dvn #SaraAliKhan pic.twitter.com/vHFEnIgVhm
— Sara Ali Khan ✨ (@SaraaliKKhan) November 28, 2020
गौरतलब है कि वरुण धवन और सारा अली खान की जोड़ी फिल्म कुली में एक साथ नज़र आने वाली है। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है और अलग अलग माध्यम से इन दोनों के चाहने वाले इनकी केमिस्ट्री पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि इन दोनों की फिल्म कुली नंबर 1, 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा की फिल्म कुली नंबर वन का रीमेक है। इस फिल्म में गोविंदा का किरदार वरुण धवन निभा रहे हैं तथा करिश्मा वाला किरदार सारा अली खान निभा रही है। इस फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा धंधा किया था, यही वजह है कि इस फिल्म को एक बार फिर दर्शकों के बिच नए तरीके से पेश किया जा रहा है।
Tell us your review of the #CoolieNo1Trailer with one emoji. pic.twitter.com/JHkXZaldj0
— Filmfare (@filmfare) November 28, 2020
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फिल्म को 25 दिसंबर के दिन ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं इसी बिच वरुण और सारा के बिच हुआ अंडर वाटर हुआ लिपलॉक भी काफी सुर्खियाँ हासिल कर रहा है। इस सिन को दर्शाने के लिए सारा बिकनी में नज़र आ रही है वहीं वरुण धवन शॉर्ट्स पहने हुए नज़र आ रहे हैं, कहा जा रहा है कि इस सिन के लिक होने के बाद बॉलीवुड के गलियारे में भी इसे ले कर खूब चर्चा की जा रही है।
बात करें सारा के पिता सैफ की तो उन्होंने इस फिल्म को ले कर काफी उम्मीदे व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि फिल्म यकीनन बहुत शानदार होगी। वहीं जब उनसे इस सीन के बारे में सवाल किया गया तो इसका उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। इसलिए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैफ अपनी बेटी के इस सीन के बारे में फिलहाल कुछ भी कहने के मूड में नहीं है।