इन दो सगे भाइयों संग रिलेशनशिप में रह चुकी है सारा और जाह्नवी, पूर्व CM से जुड़ा है कनेक्शन

इन दो सगे भाइयों संग रिलेशनशिप में रह चुकी है सारा और जाह्नवी, पूर्व CM से जुड़ा है कनेक्शन

बालीवुड इंडस्ट्री में आये दिन कुछ सितारों के बारे में सोशल मीडिया पर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बनी ही रहती है आज हम बात करने जा रहे है करण जौहर के रियलिटी शो के बारे में क्योकि इस शो का सातवा भाग चल रहा है पहले भाग में रणवीर कपूर और आलिया भट्ट थे इसमें अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा हुयी है दूसरे भाग में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर आती है और इस शो के दौरान जाह्नवी ने ऐसा कहा कि जिसको सुनकर सब लोग हैरान हो गए तो आइये जानते है कि आखिर कौन सा रिश्ता था इन दोनों एक्ट्रेस का जानने के लिए बने रहे पोस्ट के अंत तक बनर रहे

दोस्तों करण जौहर ने सारा आली खान और जाह्नवी कपूर के रिलेशनशिप के बारे में खुला कर दिया है जिसे सुनकर दोनों एक्ट्रेस ही शॉक हो गईं। करण ने एक्ट्रेसेस के एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स का शो में ही खुलासा कर दिया। क्योकि साथ दिखे सारा-जाह्ववी कॉफी विद करण के सेकेंड एपिसोड में जाह्नवी कपूर सारा अली खान के पास बैठी दिखाई दीं। इस दौरान करण जौहर ने दोनों एक्ट्रेस से उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स को लेकर ऐसे-ऐसे सवाल पूछ डाले, जिन्हें सुनकर किसी को भी शर्म आ जाए। इतना ही नहीं, करण इस दौरान दोनों एक्ट्रेसेस के पास्ट को लेकर बहुत सारे राज भी खोलते दिखे।

करण जौहर ने खोले राज :- जौहर ने अपने शो में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए ये भी बताया कि दोनों ने एक वक्त पर दो भाईयों को डेट किया था।दो और करण जौहर ने कहा कि मैं कोरोना से पहले की बात कर रहा हूं। मुझे नहीं पता आप दोनों की दोस्ती का लेवल आज क्या है। लेकिन मुझे याद है कि आप दोनों ने एक वक्त पर दो भाईयों को डेट किया है।सारा-जाह्नवी हुईं शॉक करण जौहर की ये बात सुनकर दोनों एक्ट्रेस शॉक हो गईं। बताते चलें कि ये दोनों भाई वीर पहारिया और शिखर पहारिया हैं। ये दोनों महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं।जाह्नवी ने बताए सारा से दोस्ती के किस्से शो के दौरान सारा आली खान और जाह्नवी कपूर ने ये भी बताया कि कैसे वे दोनों करीबी दोस्त बने। दोनों ट्रिप पर भी साथ गए थे। इसी दौरान दोनों एक्ट्रेस केदारनाथ के ट्रैक पर गए, जहां उन्होंने मौत का सामना भी किया।

करण ने शारीरिक संबंध को लेकर किए सवाल ऐसे में करण ने जाह्नवी कपूर से भी एक सवाल पूछा। करण ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या उन्होंने कभी अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स किया है, तो जाह्नवी कपूर ने जवाब देते हुए कहा, मैं पीछे नहीं जा सकती।

मनोरंजन