अब तक 5 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी हैं राखी सावंत, अब छठे को कर रही हैं डेट

अब तक 5 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी हैं राखी सावंत, अब छठे को कर रही हैं डेट

राखी सावंत ने दिनों आदिल को डेट कर रही हैं और माना जा रहा हैं कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि ये पहला मौका नहीं हैं जब राखी किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं. इससे पहले भी उन्हें कई मर्दों को डेट करते हुए देखा जा चूका हैं. आज इस लेख में हम राखी के अफेयर्स के बारे में बात करेंगे.

रितेश: आदिल को डेट करने से पहले राखी सावंत रितेश के साथ थी. दरअसल बिग बॉस 15 में उन्होंने रितेश को अपना पति बताया था लेकिन बिग बॉस घर से वापसी के आने के बाद दोनों अलग हो गए थे.

दीपक कलाल: ड्रामा क्वीन राखी सावंत कुछ सालों पहले यूट्यूबर दीपक कलाल के साथ टीवी पर अजीबोगरीब हरकत करती हुई दिखाई दी थी. दरअसल उन्होंने दीपक को अपना पति तक बता दिया था. उन्होंने मीडिया में आकर दीपक के साथ शादी का ड्रामा किया था.

इलेश पारुंजवाला: राखी सावंत ने साल 2009 में नेशनल टीवी पर स्वयंवर रचाया था. जिस दौरान उन्होंने ऍनआरआई बिजनेसमैन इलेश पारुंजवाला के साथ सगाई की थी लेकिन फिर उन्होंने इलेश से अपना रिलेशनशिप खत्म कर लिया था.

अभिषेक अवस्थी: राखी सावंत का नाम टीवी एक्टर अभिषेक अवस्थी के साथ भी जुड़ा हैं. एक समय दोनों एक परफेक्ट कपल माने जाते थे. लोगों को लगा था कि दोनों शादी कर लेंगे. बताया जाता हैं कि वैलेंटाइन डे पर जब अभिषेक गुलाब लेकर उनके घर गए तो राखी ने उन पर थप्पड़ बरसा दिए थे. दोनों बाद दोनों अलग हो गए थे.

मीका सिंह: राखी सावंत और मीका सिंह का किस्सा काफी फेमस हुआ था. दरअसल मीका ने अपनी जन्मदिन की पार्टी में राखी को जबरन किस कर दिया था. हालाँकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ हैं कि राखी किस रिश्ते से पार्टी में गयी थी और मीका ने किस रिश्ते से राखी को लिप-किस किया था.

मनोरंजन