एक वीडियो क्लिप में राज से शिल्पा के पसंदीदा लव स्टोरी के बारे में पूछा जाता है. इसपर जब राज जवाब देने में कामयाब नहीं हो पाते तो शिल्पा चौंक जाती हैं. फिर अचानक राज ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ का नाम शिल्पा की फेवरेट लव स्टोरी के लिए बताते हैं.
वैलेंटाइन डे को बस एक ही दिन बचा है. इस दिन का इंतजार हर कपल को रहता है. इस खास ओकेजन के लिए शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) और उनके हसबेंड राज कुंद्रा (Raj Kundra)ने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं. दरअसल, शिल्पा और राज ने एक इंटरव्यू में एक-दूसरे के फनी बेडरूम सीक्रेट्स शेयर किए हैं. इसी के साथ कपल ने फैंस के लिए एक दिलचस्प कंपटीशन भी ऑर्गेनाइज किया है.
एक वीडियो क्लिप में राज से शिल्पा के पसंदीदा लव स्टोरी के बारे में पूछा जाता है. इसपर जब राज जवाब देने में कामयाब नहीं हो पाते तो शिल्पा चौंक जाती हैं. फिर अचानक राज ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ का नाम शिल्पा की फेवरेट लव स्टोरी के लिए बताते हैं. गलत जवाब सुनकर शिल्पा राज पर भड़क जाती हैं. फिर राज कहते हैं- सॉरी ये तो हमारा बेडरूम सीक्रेट था. राज का ये कहना था कि शिल्पा की हंसी छूट जाती है.
बेस्ट लव स्टोरी को शिल्पा-राज की तरफ से गिफ्ट हैंपर: एक और वीडियो में शिल्पा राज के कुछ बेहद फनी सीक्रेट्स शेयर करती हैं. इन वीडियोज को साझा करते शिल्पा ने सभी के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखे हैं. अपने आखिरी वीडियो में शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- ‘हर लव स्टोरी अपने आप में यूनीक है और मैं आपकी लव स्टोरी सुनने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.’ उन्होंने इसी के साथ फैंस को फोटोज और वीडियोज के जरिए अपनी लव-स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर करने को कहा है. शिल्पा ने यह भी बताया कि बेस्ट 3 एंट्रीज को उनकी ओर से वैलेन्टाइन स्पेशल हैंपर मिलेगा.
फैंस का मनोरंजन करने में माहिर है ये कपल: शिल्पा और राज कुंद्रा बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फन वीडियोज के जरिए फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. शिल्पा और राज ने 2009 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे वियान राज कुंद्रा और बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा है. दोनों की शादी को दस साल से ज्यादा समय हो चुका है.