बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था और तहलका मचा दिया था। इसके बाद ही ऐश्वर्या की किस्मत खुल गई और उन्हें फिल्मी दुनिया में कई ऑफर मिले।
अब ऐश्वर्या ‘बच्चन’ परिवार के घर की बहू बन चुकी है और ऐसे में आए दिन लाइमलाइट में रहती है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या का नाम पनामा पेपर लीक मामले में चर्चा में है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही ऐश्वर्या को इंफोर्समेंट डायरेक्टेड ने समन भेजा था जिसके कारण ईडी ने उन्हें दिल्ली वाले ऑफिस भी बुलाया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पनामा पेपर मामले में ना सिर्फ ऐश्वर्या बल्कि उनके ससुर अमिताभ बच्चन का भी नाम सामने आया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट द्वारा टैक्स में धोखाधड़ी या गड़बड़ी करने के मामले में ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन पर यह कार्यवाही की गई थी। हालांकि अब इस मामले में अमिताभ और अमिताभ बच्चन से पूछताछ की जा चुकी है। बता दें, पनामा पेपर लीक मामला कंपनी Mossack Fonseca का है जहां से कुछ कानूनी दस्तावेज लीक हो गए थे।
इसके बाद करीब 190 देश के राजनेता, उद्योगपति और फिल्मी सितारों पर आरोप लगा था। वही ऐश्वर्या के बारे में यह जानकारी सामने आई थी कि वहा किसी विदेशी कंपनी के डायरेक्टर और शेयर होल्डर थी। वही उनके पिता मां और भाई कंपनी में उनके पार्टनर बताए थे।
बात की जाए ऐश्वर्या की अपकमिंग फिल्मों के बारे तो वह जल्द ही फिल्म Ponniyin Selvan में नजर आएंगी। यह फिल्म साउथ की एक फिल्म है जिसका डायरेक्शन मणि रत्नम कर रहे हैं। फिल्म करीब 500 करोड़ से भी ज्यादा की लागत में बनाई जा रही है। पिछले दिनों फिल्म के कुछ पोस्टर भी जारी किए थे जिसमें ऐश्वर्या महारानी के लुक में नजर आई थी और फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया था।
वही बात की जाए ऐश्वर्या की निजी जिंदगी के बारे में तो उन्होंने साल 2007 में अभिषेक से शादी रचाई थी। इसके बाद उनके घर बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ। हाल ही में ऐश्वर्या ने अपने निजी जिंदगी को लेकर भी खुलासा किया था।
उन्होंने बताया था कि जब उनकी पति अभिषेक बच्चन से लड़ाई हो जाती है तो वह पूरी रात सो नहीं पाती है। दरअसल अभिषेक बच्चन इतनी आसानी से नहीं मानते जिसके चलते पूरी रात ऐश्वर्या को उन्हें मनाना पड़ता है और वह चाह कर भी सो नहीं पाती है।