केवल विजय माल्या ही कर सकता है ये 10 अजीब चीजे, जानिए क्या है?

केवल विजय माल्या ही कर सकता है ये 10 अजीब चीजे, जानिए क्या है?

मित्रों अगर हम बात करें अमीरों की तो मौजूदा समय में कई ऐसे लोग है, जिनके संबंध में अक्सर चर्चायें होती रहती है। जिनमें सबसे अधिक अगर कोई प्रचलित नाम है तो सिर्फ मुकेश अंबानी जो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते है। आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में अंबानी के आलावा गौतम अडाणी, अजीज प्रेमजी, लक्ष्मीम मित्तल का नाम भी आता हैं, वहीं एक ऐसा भी बिजनेस मैन है, जो कानूनी तौर पर वानटेड लिस्ट में है। ऐसे में आज हम 10 सबसे अलग चीजों के संबंध में बताने वाले है जो सिर्फ बिजनेस मैन विजय माल्या ही कर सकता है।

दरअसल विजय माल्या ने जब बिजनस संभाला, तब उनकी उम्र महज 27 साल थी। उनके पिता की मृत्यु के समय उनकी कंपनी ‘यूनाइटेड ब्रुवरीज’ (जिसके पास किंगफिशर सहित कई ब्रांड हैं) की हालत खराब थी। किंगफिशर बियर की 5 में से तीन फैक्ट्रियां बंद थीं। वहीं, हार्ड शराब (व्हिस्की, रम, आदि) की बिक्री भी अच्छी नहीं थी। जब विजय माल्या ने कंपनी की कमान संभाली, तो उन्होंने पहले 5 वर्षों में न केवल 3 बंद फैक्ट्रियों को फिर से शुरू किया, बल्कि दक्षिण भारत में 2 नए कारखाने भी खोले।

इसके बाद विजय माल्या ने हार्ड लिकर में कुछ नए ब्रांड शुरू किए और कुछ नए ब्रांड खरीदे। इन ब्रांड्स को माल्या ने सुपरहिट बना दिया। इनमें से कुछ ब्रांड्स के नाम रॉयल चैलेंज डीएसपी, ऑफिसर्स चॉइस, एंटीक्विटी है। बियर में किंगफिशर के अलावा माल्या ने लंदन पिल्सनर और हेवर्ड्स 5000 को खरीदा और उन्हें सुपरहिट कर दिया। माल्या ने किंगफिशर को जबरदस्त ब्रांड बनाया। उन्होंने किंगफिशर कैलेंडर, फॉर्मूला 1 रेसिंग, क्रिकेट (IPL) आदि में निवेश करके किंगफिशर ब्रांड को और मजबूत किया। इसके साथ ही माल्या ने केमिकल बिजनेस ‘मैंगलोर फर्टिलाइजर्सट’ और पेंट बिजनेस ‘बर्जर पेंट्स’ को भी मैनेज किया।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि विजय माल्या ने 27 साल की उम्र में जब कंपनी संभाली थी तो उसका कारोबार महज 20 करोड़ रुपये का था। उसे महज तीन साल में 25000 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया। उस समय माल्या की उम्र सिर्फ 30 साल की थी। मतलब माल्या ने 30 साल की उम्र में 25,000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी।

लेकिन फिर उसने एक गलती की, जिसके कारण उसकी मेहनत की कमाई उसके हाथ से निकल गई। कर्ज में डूबे विजय माल्या को ‘भगोड़ा’ घोषित कर दिया गया। आप जानते हैं कि उसकी अभी क्या हालत है। क्या उसने सिर्फ यह गलती की थी कि एयरलाइंस बिजनेस में निवेश किया। एयरलाइंस एक ऐसा उद्योग है, जो बहुत कम मार्जिन में काम करता है।

यह एक बहुत ही गंभीर व्यवसाय है, जहां लाभ मार्जिन हर छोटी जगह पर पैसे बचाने और बहुत ही बेहतरीन तरीके से काम करने से आता है, पर विजय माल्या कंपनी के सीईओ और अन्य प्रबंधन पर किंगफिशर एयरलाइंस की जिम्मेदारी डालकर किंगफिशर के ब्रांड को आगे बढ़ाने में जुट गए। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।

मनोरंजन