किंग खान शाहरुख खान के नशेड़ी बेटे आर्यन खान इस समय एनसीबी की गिरफ्त में हैं. आर्यन खान पर आरोप है कि क्रूज में चल रही पार्टी में वह भी ड्रग्स लेकर पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने भी ड्रग्स का सेवन किया. आर्यन खान कोई पहले स्टार किड्स नहीं है जो इस तरह के मामले में सामने आये है और जिनकी गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले भी ऐसे कई स्टार किड्स है जो अपनी हरकतों से अपने परिवार की शाख पर बट्टा लगा चुके है. आज हम इस खबर में आपको उन स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे है.
संजय दत्त: सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय दत्त का नाम तो फिल्मों में आने से पहले ही विवादों में रहा है. मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद संजय को घर में हथियार छिपाने के लिए आर्म्ट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. इस केस के चलते संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त की इज्जत काफी ख़राब की थी. सुनील दत्त ने संजय दत्त को जेल से बाहर निकालने के लिए एड़ी छोटी का जोर तक लगा दिया था.
फरदीन खान: बॉलीवुड के सबसे चर्चित और सफल एक्टर्स में से एक फ़िरोज़ खान के बेटे फरदीन खान भी जेल ही हवा खा चुके है. वर्ष 2001 में फरदीन खान को कोकीन के साथ पकड़ा गया था. अभिनेता फरदीन खान की गिरफ्तारी के बाद काफी बवाल हुआ था. बाद में उन्हें डी-एडीक्शन ट्रीटमेंट के लिए भी बाहर भेजा गया था.
सलमान खान: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का तो विवादों से गहरा रिश्ता रहा है. फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान ही सलमान खान पर काला हिरण की हत्या करने का आरोप लगा था. इस घटना के बाद सलमान कुछ दिन जेल में भी रहे थे. सलमान खान पर हिट एंड रन का भी केस लगा था. वह कई अन्य मामलों में भी जेल और कोर्ट के चक्कर काटते रहते है.
सूरज पंचोली: एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या के बाद अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का नाम सामने आया था. सूरज पर आरोप लगा था कि उन्होंने जिया को सुसाइड के लिए उकसाया था. कई दिनों तक जेल में उनसे पूछताछ की गई थी.
सैफ अली खान: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान को मिस्टर शर्मा की कम्प्लेन के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया था. मिस्टर शर्मा नाम के एक शख्स ने आरोप लगाया था कि सैफ अली खान ने उनके साथ बदतमीजी की है और ताज होटल में उनकी नाक पर किसी वस्तु से हमला किया है. इस घटना के बाद सैफ को जेल हो गई थी लेकिन उसी दिन ही उन्हें बेल भी मिल गई थी.
राहुल भट्ट: महेश भट्ट हमेशा विवादों में रहे और उनके बेटे राहुल भट्ट का कनेक्शन डेविड जेडली के साथ निकला, वही डेविड जेडली जिसे 26/11 के अटैक का मास्टरमाइंड बताया जाता है. राहुल भट्ट को इसी मामले में जेल भी हुई थी. उन पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगे थे.
आर्यन खान: हाल ही में 2 अक्टुम्बर के दिन मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज पर एनसीबी ने छापा मार कार्यवाही की थी. इस दौरान एनसीबी ने कई लोगों को ड्रग्स कन्ज्यूम करने के लिए गिरफ्तार किया था. इन गिरफ्तार किये गए लोगों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल था. उसी समय से आर्यन एनसीबी की कस्ट़डी में ही है.