बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘हम’ का गाना जुम्मा चुम्मा तो आपको याद ही होगा। यह गाना आज भी हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है और लोग इस पर आज भी थिरकते नजर आते हैं। इस गाने पर सभी को थिरकाने वाली अभिनेत्री किमी काटकर ने एक समय पर लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया था। इस गाने के जरिए किमी काटकर को बॉलीवुड में महारत हासिल हुई थी और उन्होंने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया। लेकिन करियर के पीक पर ही किमी काटकर ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और विदेश में जाकर बस गई।
फिल्मी दुनिया से अचानक गायब होने के बाद कई दिनों तक उनके चर्चे हुए, लेकिन बाद में पता चला है कि उन्होंने शादी कर ली है और वह अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो गई। हाल ही में किमी काटकर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें उन्हें पहचानना मुश्किल हुआ जा रहा है। इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि, किमी काटकर का वजन काफी बढ़ गया है। उनकी आंखों के नीचे भी काले धब्बे दिखाई दे रहे हैं। यकीन नहीं हो रहा है कि यह वही अभिनेत्री है जो एक समय पर युवाओं के दिलों पर राज किया करती थी।
बता दें, किमी काटकर ने महज 20 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था और उन्होंने गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त जैसे कई सुपरस्टार के साथ काम किया। 11 दिसंबर 1965 को मुंबई में जन्मी किमी काटकर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पत्थर दिल’ से की थी। हालांकि इस फिल्म से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल पाई।
इसके बाद वह ‘एडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ में दिखाई दी। इस फिल्म में किमी ने काफी बोल्ड सीन दिए थे जिसके चलते वह रातों-रात सुर्खियों में आ गई और इसके बाद उन्हें टार्जन गर्ल और सेक्सी गर्ल के नाम से पहचाना जाने लगा था।
कई फिल्मों में करने के बाद कीमी काटकर ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘हम’ में काम किया। इसी फिल्म का गाना ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर अमिताभ बच्चन और किमी काटकर की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और वह हर जगह छा गई। इतना ही नहीं बल्कि इस गाने के बाद किमी काटकर को जुम्मा चुम्मा गर्ल कहा जाने लगा।
फिर साल 1992 में आई फिल्म ‘जुल्म की हुकूमत’ में नजर आने के बाद किमी काटकर अचानक फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई। इसके बाद बीच में खबर आई कि किमी काटकर ने पुणे के एड फिल्ममेकर शांतनु श्योरे से शादी रचा ली और वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में जाकर बस गई।
कई साल गुजारने के बाद किमी काटकर एक बार फिर भारत लौट आई और वह अपने बेटे सिद्धार्थ और पति शांतनु के साथ पुणे में रहती है। किमी काटकर के इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे का कारण अभिनेत्रियों के साथ शोषण बताया जाता है। जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी थी तब उन्होंने कहा था कि फिल्म दुनिया में फीमेल कलाकार के मुकाबले मेल कलाकार को ज्यादा तवज्जों दी जाती है। किमी काटकर ने कहा था कि, “मैं फिल्म इंडस्ट्री से परेशान होकर जा रही हूं और एक्टिंग से भी ऊब गई हूं।”
बता दें, किमी काटकर ने अपने करियर में सिरफिरा, नंबरी आदमी, गोला बारूद, खून का कर्ज़, जैसी करनी वैसी भरनी, खोज, काला बाजार, गैरकानूनी, सोने पर सुहागा, दोस्ती दुश्मनी ,जलजला, दरिया दिल, तमाचा जैसी करीब 45 फिल्मों में काम किया है।