मिलिंद सोमन को रैं’प पर देख धड़का मलाइका का दिल, पत्नी अंकिता ने उठाए सवाल, जानिए पूरी खबर

मिलिंद सोमन को रैं’प पर देख धड़का मलाइका का दिल, पत्नी अंकिता ने उठाए सवाल, जानिए पूरी खबर

एक्टर मिलिंद सोमन 55 वर्ष की उम्र में भी इतने फिट हैं कि जब रैंप वॉक के लिए स्टेज पर उतरते हैं तो दर्शक खुद को चियरअप करने से रोक नही पाते हैं। मिलिंद सोमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो फैंस के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में मिलिंद धोती पहने हुए हैं और इसके साथ ही वह शर्टलेस भी नजर आ रहे हैं।

मिलिंद उतरे रैंप पर अट्रैक्टिव एक्सप्रेशन के साथ :

इंस्टा पर वायरल यह वीडियो ‘सुपर मॉडल ऑफ द इयर 2’ के समय का है। कार्यक्रम के दौरान जब मिलिंद रैम्पवॉक करने के लिए शर्टलेस होकर स्टेज पर उतरे तो हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया। मिलिंद सोमन का एक्सप्रेशन रैंप के दौरान काफी अट्रैक्टिव था। वीडियो में देखा जा सकता है, मिलिंद जब शर्टलेस होकर रैम्पवॉक कर रहे थे, तब उनके हॉट अंदाज से मलाइका अरोड़ा काफी इंप्रेस लग रही थीं और लाउड वॉइस में उन्हें चीयरअप कर रही हैं।

पत्नी अंकिता की प्रतिक्रिया :

पति द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कमेंट में उनकी पत्नी ने कहा, ‘हर उम्र में इतना हॉट दिखना लीगल कैसे है?’

मिलिंद ने खुद का 26 साल पहले वाला लुक कॉपी किया :

मिलिंद सोमन 26 साल पहले भी कुछ इसी अंदाज में दिखे थे। उस समय भी वह इसी तरह धोती पहने एक टीवी शो में नजर आए थे। अपने ही लुक को कॉपी करने की जानकारी मिलिंद ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है। सोमन को एक बार फिर दो दशक पहले वाले अंदाज में देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे।

मनोरंजन