मलाईका अरोरा ने बताया अपना दर्द, कहा- मेरा बेटा अरहान मुझे माँ कह कर नहीं पुकारता, बल्कि….

मलाईका अरोरा ने बताया अपना दर्द, कहा- मेरा बेटा अरहान मुझे माँ कह कर नहीं पुकारता, बल्कि….

बॉलीवुड में हमेशा देखते ही कि कोई ना कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी ना किसी विषय पर चर्चा का विषय बने रहते हैं I कभी वह उनके अफेयर तो कभी उनकी शादी और कभी उनके ब्रेकअप के सिलसिले में वह चर्चा में रहते हैं I बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा में रहना कोई नई बात नहीं है इसी क्रम में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है I आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपने निजी जीवन के लिए इन दिनों सुर्खियों में शामिल है I

मलाईका अरोड़ा के का बेटे का नाम अरहान खान है, जिसको लेकर मलाइका ने इन दिनों एक बड़ी बात बताइए आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा की उम्र इस समय लगभग 48 साल हो चुकी है I लेकिन वह आज भी काफी सुंदर दिखाई देती है I मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे के लिए इंजन में बड़ा बयान दिया है I

बताई अपने बेटे की माँ नही बोलने की वजह: इसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी हुई है जो कि उन्होंने एक डांस रियलिटी शो के दौरान बताया है I इंडिया बेस्ट डांसर के सुपर मलाई का जज के रूप में अपनी भूमिका निभा रही है इसी के दौरान मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे की एक बहुत बड़ी सच्चाई बताई I जिसमें उनका कहना है कि उनका बेटा उन्हें मां बोलकर नहीं पुकारता है I इसके बाद मलाइका ने बताया कि वह किसी और नाम से पुकारता है , उन्होंने शो के दौरान बात करते हुए बताया कि उनका बेटा उन्हें माँ नहीं बोलता है और यह बात उन्होंने सबके सामने बताई है I अरहान खान अपने मालाए मलाइका को अरहान खान नहीं बल्कि ब्रो बोलता है और मलाइका को अपना दोस्त मानता है I वह एक दूसरे से मां और बेटे से ज्यादा एक दोस्त का रिश्ता रखते हैं I

माँ और बेटे के बिच है अच्छे सम्बन्ध: जिस तरह से मलाइका और उनके बेटे के बीच की ट्यूनिंग है, वह काफी बेहतर है और और उन्होंने इसीलिए कहा है कि उनका बेटा माँ नहीं बल्कि ब्रो बोलकर पुकारता है I इस जानकारी के संबंध में उन्होंने सबके सामने इस बात का खुलासा किया है कि ,मां और बेटे के बीच में एक दोस्ती का रिश्ता रहना काफी बेहतर होता है I

मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस और अपनी एक्सरसाइज के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है I लेकिन इन दिनों उन्होंने अपने बेटे से संबंधित जो बात कही है उसके कारण वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है I मलाइका अरोड़ा पति अरबाज खान से अलग होने के बाद जल्द ही अर्जुन कपूर से शादी करने वाली है I ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है उनका बेटा अभी उन्हीं के पास है और अरबाज खान उनसे अलग हो चुके हैं I

मनोरंजन