कैटरीना कैफ ने सुहागरात को लेकर किया खुलासा, बोली- जरूरी नहीं कि रात ही हो, दिन भी हो सकता है…

कैटरीना कैफ ने सुहागरात को लेकर किया खुलासा, बोली- जरूरी नहीं कि रात ही हो, दिन भी हो सकता है…

दोस्तो जैसा कि सभी को मालूम है करण जौहर के शो कॉफी विद करण में अब तक कितने सितारे शिरकत कर चुके है इस दौरान उन सितारों ने अपनी पर्सनल लाइफ ,लव लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए और इसके साथ ही खूब मस्ती करते हुए नज़र आए ।ऐसे में खबर सामने आई है कि कॉफी विद करण के 10वे एपिसोड में अभिनेत्री कैटरीना कैफ अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नज़र आने वाली है। इसका प्रोमो विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे ये सभी सितारे खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।शो में अभिनेत्री कैटरीना कैफ सुहागरात को लेकर खुल कर बात करती नजर आईं इसके अलावा और बहुत से टॉपिक पर इन सितारों ने बात की ।इस खबर से जुड़ी सारी बाते जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

सुहागरात को लेकर करण जोहर के शो पर कैटरीना कैफ ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- जरूरी नहीं कि रात ही हो…
बॉलीवुड में शादियों की भरमार होने के साथ सुहागरात की चर्चा कॉफी विद करण के काउच पर ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. हाल ही में जहां आलिया भट्ट ने सुहागरात के कॉन्सेप्ट को एक मिथक के रूप में खारिज कर दिया, वहीं कैटरीना कैफ ने शादी के बाद थके हुए जोड़ों को फॉलो करने के लिए एक बेहतर समाधान साझा किया. कैटरीना ने कहा, “हमेशा सुहागरात होना जरूरी नहीं है. यह एक सुहाग दिन भी हो सकता है”. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सुहागरात के हाइप की वजह से संघर्ष कर रहे जोड़ों के लिए कैटरीना कैफ का तर्क लॉजिक से भरा है.

कैटरीना कैफ का यह वीडियो इस समय तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे सुहागरात के कॉन्सेप्ट को ओवररेटेड बता रही हैं. कैटरीना वीडियो में कहती हुई देखी जा सकती हैं, “सुहागरात ही क्यों. ये सुहाग दिन भी तो सकता है”. कैटरीना ने कहा कि शादी के बाद कपल इतना थक जाता है कि सुहागरात जैसा कॉन्सेप्ट मिथ ही लगता है. गौरतलब है कि बीते दिनों जब आलिया भट्ट कॉफ़ी विद करण में आई थीं तो उन्होंने भी सुहागरात को मिथ ही बताया था.

मनोरंजन