सैफ-तैमूर संग ‘ब्रह्मास्त्र’ देखकर निकलीं करीना कपूर हुईं ट्रोल, लोग बोले- शक्ल बता रही है की…

सैफ-तैमूर संग ‘ब्रह्मास्त्र’ देखकर निकलीं करीना कपूर हुईं ट्रोल, लोग बोले- शक्ल बता रही है की…

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालांकि सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र को कुछ खास अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे। बायकॉट का ट्रेंड तो पहले से ही चल रहा था, ऐसे में दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया ने मेकर्स की परेशानी थोड़ी बढ़ा दी है।

रणबीर कपूर की कजिन करीना कपूर फिल्म को फर्स्ट डे देखने पहुंचीं थीं। इस दौरान उनके साथ सैफ और तैमूर भी मौजूद थे। थिएटर से निकलते वक्त करीना ने किसी से बात नहीं की, ना ही फिल्म को लेकर कोई रिएक्शन दिया। वो हॉल से निकलीं और सीधे जाकर अपनी कार में बैठ गईं। करीना के इस एटीट्यूड को देखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग बोल रहे है कि अब मैडम क्या बोलेंगी, इन्हें तो खुद बायकॉट किया गया है।

करीना कपूर और सैफ अली खान को पैपराजी लगातार आवाज दे रहे थे कि शायद वो फिल्म को लेकर कुछ रिएक्शन दें पर करीना ने एक लफ्ज तक नहीं बोला। अब सोशल मीडिया पर लोग उनके मजे ले रहे हैं। एक ने लिखा- लगता ही फिल्म बहुत ही बेकार थी तभी कुछ नहीं बोला इन्होंने। तो एक ने याद दिलाया करीना और आलिया का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘अगर पसंद नहीं तो मत देखो हमारी फिल्म’, उसे लिखा- मत देखो हमारी फिल्म, हम खुद देख लेंगे।

बता दें कि 11 अगस्त को रिलीज हुई आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर थी। फिल्म इस साल की सबसे बुरी तरह फ्लॉप हुई फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। करीना को भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर जबरदस्त बायकॉट झेलना पड़ा था। हाल ही में फिल्म मेकर प्रकाश झा ने भी इसके फ्लॉप होने का ठिकरा अमिर खान पर फोड़ा था साथ ही उन्होंने फिल्म की कहानी को भी बोगस बताया था।

मनोरंजन