इन 15 तस्वीरों में देखें इंसानी शरीर पर प्रकृति की अजीबो-ग़रीब कारीगरी - My Ayurvedam

इन 15 तस्वीरों में देखें इंसानी शरीर पर प्रकृति की अजीबो-ग़रीब कारीगरी

2 Min Read

प्रकृति को बलशाली और सबसे प्रभावशाली इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि इसके आगे किसी की भी नहीं चलती है. वहीं, प्रकृति किसी की ग़ुलाम नहीं और ये वो बीच-बीच में इंसानों को बताती भी रहती है. प्रकृति चाहे, तो साधारण चीज़ को भी असाधारण व अजीबो-ग़रीब बना सकती है. इस बात को साबित कर रही हैं ये कुछ दुर्लभ तस्वीरें.

आइये, अब क्रमवार नज़र डालते हैं इन तस्वीरों (Unusual Body Parts of Human) पर.
1. क्या आपकी उंगली भी पीछे मुंड़ जाती है?

2. कुदरत ने इस व्यक्ति की उंगलियों को कुछ अलग ही आकार प्रदान किया है.

4. दिल के आकार की झाई

5. ये तस्वीर सुबूत है कि प्रकृति इंसानी शरीर को भी अपने तरीक़े से बदल सकती है.

6. इन उंगलियों का रंग और आकार दोनों बदल दिए हैं प्रकृति ने.

7. प्रकृति की जादूगरी इस ख़ूबसूरत आंख के ज़रिए पता लगाई जा सकती है.

8. ‘Brachydactyly Type D’ एक ऐसी आनुवंशिक बीमारी है, जिसमें हाथों के अंगूठे छोटे हो जाते हैं.

9. ‘Dermatographia’ एक ऐसी त्वचा समस्या है, जिसमें जरा सी भी खरोंच से त्वचा पर दाग पड़ जाते हैं, इसे ‘स्किन राइटिंग’ के नाम से भी जाना जाता है.

10. लगातार कई दिनों तक काम करने पर सिर्फ़ एक ही हाथ टैन हुआ है.

11. चेहरे के एक ही तरफ़ Blonde Spot है.

12. देर तक स्विमिंग करने के बाद हाथ की दशा.

13. कुछ अंतर नज़र आया?

14. प्रकृति कुछ भी कर सकती है.

15. OMG!

Share This Article
Leave a comment