90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में रवीना टंडन भी शामिल है । रवीना उस समय कॉलेज में थी जब उन्हे शांतनु शिरॉय से एक फिल्म का ऑफर मिला । बचपन से फिल्मों से लगाव के कारण रवीना ने कॉलेज छोड़ दिया और फिल्म को हा कह दिया । रवीना ने 1992 दशक में आई फिल्म ” पत्थर के फुल ” से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुवात की । पत्थर के फुल बॉलीवुड में जबरदस्त फिल्म रही और इसी के साथ रवीना ने खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया ।
रवीना टंडन की शादी बिजनेस मैन अनिल से हुई है । उनकी 3 बेटियां है और एक बेटा है , जिनमे 2 बेटियो को उन्होंने गोद लिया है । रवीना का शुरुवाती फिल्मों कैरियर बेहद ही शानदार रहा था । उनकी डेब्यू फिल्म हिट साबित हुई थी जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर से सम्बोधित किया गया था । इसके बाद मोहराम, दिलवाले जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आई । रवीना ने अपने फिल्मों कैरियर में हर तरह की फिल्मों में भूमिका निभाई चाहे वो एक्शन हो , रोमांस हो या कॉमेडी । वह हर फिल्म में काफी बेहतर भरा आई ।
साल 1995 में वह फिल्म “जमाना दीवाना” में सिल्वर स्क्रीन पर शारूख संग रोमांस करती हुई नजर आई लेकिन ये फिल्म दर्शको को अपनी और नही खीच पाई । जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी । इस के बाद कई सफल फिल्मों में बेहतरीन भूमिका निभाती हुई नजर आई । हालांकि उन्होंने बाद में किसी कारण से हिंदी फिल्मों से ब्रेक ले लिया और फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा दिए । जो फिल्मे बाद में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई । साल 1996 में वे एक बार अक्षय कुमार के साथ “खिलाड़ियों का खिलाड़ी” में नजर आई ।
ये फिल्म उस साल की हिट फिल्म में शुमार हुई । इसके बाद वही सनी देओल संग फिल्म “जिद्दी” में नजर आई । ये एक्शन रोमांस बेस्ड फिल्म थी । इस फिल्म में रवीना ने काफी बेहतरीन भूमिका अदा की थी । वे अपने हिंदी सिनेमा कैरियर से पहली बार फिल्म दस में खलनायक का किरदार निभाने वाली थी । लेकिन निर्देशक के ‘मृत्यु’ के बाद इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था । रवीना ने अपने फिल्मों कैरियर में कई बेहतरीन फिल्मों के प्रस्तावों को मना का दिया , जिसका अफसोस शायद उन्हें उन फिल्मोंके रिलीज होने के बाद हुआ होगा ।
अगर रवीना उन फिल्मों में अभिनेय करती तो शायद उस दशक की अभिनेत्रियों में शमिल होती । साल 1998 में उनकी 8 फिल्मे रिलीज हुई । उनकी आखिरी फिल्म मेगा स्टार अमिताभ बच्चन स्टार फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां ” थी । ये फिल्म उस साल के सबसे बड़ी दूसरी हिट फिल्म साबित हुई थी । फिल्म जेड३कुछ कुछ होता है’ में काजोल का रोल ऑफर किया गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था ।
बाद में ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी उसी साल वह फिल्म “घरवाली बाहरवाली” में नजर आई । इस फिल्म में अनिल कपूर और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में नजर आए थे । फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर बहुत कमाई को थी । उसी साल विनाशक , परदेसी बाबू , आंटी नंबर 1 में भी नजर आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई । तो ये थी रवीना को पूरी बॉलीवुड यात्रा ।