एक्टिंग के उस्ताद रितेश देशमुख(Ritesh Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी हिंदी सिनेमा में एक अलग ही चलन की तरफ जा रही है। हालांकि इसकी शुरुआत आयुष्मान खुराना की फिल्म विकी डोनर से मानी जाती है।
रितेश ने घर परिवार में चर्चा के लिए वर्जित विषयों में से एक नया विषय लेकर ‘मिस्टर मम्मी’ बनने का फैसला किया है। इस फिल्म का ऐलान इसके कुछ दिलचस्प पोस्टर के साथ शुक्रवार को किया गया। रितेश देशमुख की फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।
फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी विचारधारा एक – दूसरे बिल्कुल ही अलग हो जाती है, अगर बात बच्चे की हो। फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ का निर्देशन शाद अली करने जा रहे हैं। इसके साथ ही भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शाद अली और शिव अनंत इसके निर्माताओं में शामिल हैं।
इस फिल्म में पूरा जोर इस तरह के संवादों पर होगा, जिसकी पंच लाइन निश्चित रूप से दर्शकों को लोटपोट कर दे। वहीं मिस्टर मम्मी की धुरी रितेश और जेनेलिया के कॉमिक टाइमिंग पर ही रहेगी।