पहले बार Ex-बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर को लेकर श्रीदेवी की बेटी ने तोड़ी चुप्पी, ब्रेकअप के बाद भी टच में है एक्ट्रेस

पहले बार Ex-बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर को लेकर श्रीदेवी की बेटी ने तोड़ी चुप्पी, ब्रेकअप के बाद भी टच में है एक्ट्रेस

एक्ट्रेस जानवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुड लक जैरी के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं.इंटरव्यू में एक्ट्रेस से रोमर्ड एक्स ब्वॉयफ्रेंड और पहले को स्टार इशान खट्टर के बारे में बात की एक्ट्रेस ने बताया वह अभी भी इशान के साथ टच में है. और साथ ही यह भी बताया दोनों का बांड एक दूसरे के साथ कैसा है.

एक्ट्रेस जानवी कपूर ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा मुझे लगता है हम दोनों अपनी लाइफ में बहुत व्यस्त हैं.लेकिन जब भी हम मिलते हैं गर्मजोशी के साथ मिलते हैं.फ़िल्म जुग जुग जियो का सॉन्ग रंगसारी असल में धड़क फिल्म में होने वाला था तो जब भी हम धड़क के लिए मोंटाज शूट करते थे हमेशा वही गाना प्ले करते थे.

जानवी ने आगे बताया, ” जब यह गाना रिलीज हुआ तब हम दोनों ऐसे थे कि यह हमारा गाना है और इसमें हमें बहुत कुछ फील भी कराया है. जब यह गाना आया तो हमने एक दूसरे को मैसेज किया. क्या तुमने इसे देखा? यह बहुत ही फनी था”.

आपको बता दें अभिनेत्री जानवी कपूर और इशान खट्टर ने धड़क फिल्म से साथ में बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म मराठी मूवी सैराट,का रिमेक थी.जानवी, गुंजन सक्सेना, द कारगिल गर्ल,घोस्ट स्टोरीज और रूही जैसी फिल्मों में अभिनय कर खास पहचान बनाने में सफल रही है जानवी कपूर.

खबरों के अनुसार एक्ट्रेस जानवी कपूर की आगामी फिल्म गुड लक जैरी तमिल फिल्म कोलमावू कोकिला का हिंदी रिमेक है. यह 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.इसके अलावा उनके पास मिली और मिस्टर एंड मिसेज माही जैसी फिल्में हैं.वही हम बात करें एक्टर ईशान की तो उनकी आगामी फिल्म फोन भूत में नजर आएंगे. इस फिल्म में ईशान खट्टर के अलावा कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी भी लीड रोल में अभिनय करते दिखेंगे. यह फ़िल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मनोरंजन