अमिताभ को बार बार फोन करके डिंपल कपाड़िया ने कर दिया था दु:खी, बिग बी के भी छूट गए थे आंसू

अमिताभ को बार बार फोन करके डिंपल कपाड़िया ने कर दिया था दु:खी, बिग बी के भी छूट गए थे आंसू

बॉलीवुड में दिग्गज अभिनेता के तौर पर पहचान बनाने वाले अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। अमिताभ ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज अमिताभ के पास मान सम्मान की भी कोई कमी नहीं है। इंडस्ट्री में भी हर कोई उनका खूब सम्मान करता है। वहीं आज भी दर्शक अमिताभ को पर्दे पर देखना खूब पसंद करते हैं। अमिताभ के पास आज करोड़ों की संपत्ति भी है।

लेकिन एक समय था जब अमिताभ पूरी तरह से कर्ज़ में डूब गए थे। उनके ऊपर कई लोगों का कर्ज था। लोगों ने इस दौरान उन्हें काफी परेशान भी किया। वहीं डिंपल कपाड़िया भी उन्हें बार बार फोन करके खूब परेशान करती थी। उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आ गया था जब अमिताभ भी इन सबसे रोने लगे थे। आइए जानते हैं अमिताभ और डिंपल कपाड़िया से जुड़ा ये किस्सा

कर्ज़ में डूब गए थे अमिताभ बच्चन: हम जानते हैं कि आज अमिताभ के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। उनके पास खुद के कई घर भी हैं। वहीं आज वे अपने परिवार के साथ लक्जरी लाइफ जीते हैं। लेकिन एक समय अमिताभ की जिंदगी में बहुत बुरा आया था। ये वो वक्त था जब अमिताभ पूरी तरह से कर्ज़ में डूब गए थे। इस समय लोग उनके घर पर आकर उनसे अपने पैसे मांगते थे। दरअसल ये वो समय था जब अमिताभ की कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड घाटे में चली गई थी।

इस कंपनी के बैनर तले मृत्युदाता फिल्म को भी बनाया गया था जो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। ऐसे में अमिताभ कई लोगों के पैसे नहीं चुका पा रहे थे। अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस समय लोग उनके घर पर आकर उन्हें गालियां देते थे और अपने पैसों की मांग करते थे।

डिंपल कपाड़िया ने भी किया था परेशान: दरअसल अमिताभ की फिल्म मृत्युदाता में डिंपल ने भी काम किया था लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने के कारण अमिताभ डिंपल के पैसे भी नहीं दे सके। ऐसे में डिंपल भी अमिताभ को बार बार फोन करके अपने पैसे मांगती थी वहीं डिंपल ने कई बार अपने सेक्रेटरी को भी अमिताभ से पैसे मांगने के लिए भेजा था। ऐसे में अमिताभ भी रो पड़े थे। लेकिन आज अमिताभ अपनी कड़ी मेहनत से इस बुरे दौर से बाहर आ चुके हैं।

मनोरंजन