सारा अली खान नहीं बल्कि सोनम कपूर के साथ काम करना चाहते है धनुष, वजह हैं ये

सारा अली खान नहीं बल्कि सोनम कपूर के साथ काम करना चाहते है धनुष, वजह हैं ये

सारा अली खान कुछ समय पहले अक्षय कुमार और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई दी थी. इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए धनुष और सारा करण जौहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में भी गए थे. हालंकि इस दौरान धनुष ने एक ऐसा ब्यान दिया, जिससे सारा का दिल टूट गया.

शो के दौरान धनुष ने सारा के उपर सोनम कपूर को चुना. जिसके बाद अभिनेत्री का रिएक्शन देखने लायक था. इन दिनों शो की विडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें धनुष सारा अली खान नहीं बल्कि सोनम कपूर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की. अब कई लोग ये सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या कारण हैं जो धनुष ने ऐसा ब्यान दिया हैं.

दरअसल ‘अतरंगी रे’ के प्रोमोशन के लिए जब धनुष और सारा ‘कॉफ़ी विद करण’ शो में पहुंचे तो उन्हें होस्ट करण जौहर के तीखें सवालों का सामना करना पड़ा. लेकिन धनुष ने बिना किसी के परवाह किये एकदम बेबाक जवाब दिए. शो में करण ने धनुष से पूछा कि ‘आपको सारा अली खान और सोनम कपूर में से किसके साथ काम करने में मज़ा आता हैं?’ इस प्रशन के जवाब में धनुष ने बिना किसी देरी के सोनम कपूर का नाम लिया. साउथ के सुपरस्टार धनुष के बारे में 6 अनसुनी बातें

धनुष का जवाब सुनकर सारा अली खान हैरान हो जाती हैं. दरअसल उन्हें उम्मीद थी कि धनुष उनका नाम लेंगे. धनुष का जवाब सुनकर सारा कहती हैं, कि ‘वाओ नॉट ऑफेंसिव एट ऑल’. इसके बाद धनुष ने इसके पीछे का कारण भी बताया की, उन्होंने सोनम कपूर का नाम क्यों लिया.

धनुष ने बताया कि सोनम बॉलीवुड इंडस्ट्री में मेरी पहली को-स्टार रही हैं और उन्होंने मुझे इस इंडस्ट्री में काफी कंफर्टेबल भी महसूस करवाया है. मैं हमेशा उनकी इस बात का आभारी रहूँगा. बता दें धनुष ने साल 2013 में फिल्म ‘रांझणा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और फिल्म में सोनम उनके साथ दिखाई दी थी.

मनोरंजन