शादीशुदा होने के बावजूद इन दो अभिनेत्रियों के साथ रहा नाना पाटेकर के संबंध, एक से हुई थी हद पार

शादीशुदा होने के बावजूद इन दो अभिनेत्रियों के साथ रहा नाना पाटेकर के संबंध, एक से हुई थी हद पार

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर (Actor Nana Patekar) को आज कौन नही जानता। अपने जबरदस्त अभिनय से नाना ने हर किसी का दिल जीता है। एक्टर होने के साथ-साथ नाना पाटेकर एक लेखक और फ़िल्म निर्माता भी हैं और उन्हें कई बार फ़िल्मफ़ेअर और राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।

हालांकि जीतना मशहूर नाना अपने शानदार एक्टिंग के लिए हैं, उतना ही वह अपने अफेयर्स (Nana Patekar affairs) को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। शादी-शुदा होने के बावजूद नाना पाटेकर अपने अफेयर को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा में रह चुके हैं। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको नाना पाटेकर के लव लाइफ के बारे में बताते हैं।

मनीष कोइराला : इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Actress Manisha Koirala) का है जिनके साथ नाना पाटेकर की लव स्टोरी का द एंड विवादों पर ही हुआ था। फ़िल्म ‘खामोशी द म्यूजिकल’ के सेट पर पहली बार मिले नाना और मनीषा(Nana patekar and Manisha Koirala first met on the film set) ने एक साथ बॉलीवुड के हिट फिल्मों में किया है।

हालांकि जब नाना पहली बार मनीषा से मिले थे, उस दौरान वह पहले से ही शादीशुदा था। लेकिन एक साथ फिल्मों में काम करने के दौरान नाना अपने से 21 साल छोटी मनीषा को अपना दिल दे बैठे थे और मनीषा भी धीरे-धीरे नाना (Nana Patekar and manisha koirala affair)को पसंद करने लगी थी। इतना ही नही खबरों की माने तो, नाना मनीषा को लेकर बेहद पोसेसिव भी थे।

शूटिंग के दौरान जब भी मनीषा कोइराला छोटे कपड़े पहनती थी तब नाना(Nana Patekar yelled at Manisha koirala) उनपर सबसे सामने ही जोर-जोर से चिल्लाने लगते थे। वही मनीषा भी नाना के साथ शादी कर अपना घर बसाना चाहती थीं।

मगर नाना पाटेकर अपनी बीवी नीलाकांति (Nana Patekar wife Nilakanti) से अलग नहीं होना चाहते थे। ऐसे में मनीषा उनपर बेहद गुस्सा रहती थी। लेकिन नाना के लिए मुश्किलें तब ज्यादा बढ़ गई जब उनका नाम एक्ट्रेस आयशा जुल्का(Actress Ayesha Julka) संग जुड़ने लगा था।

खबरों की माने तो मनीषा ने एक बार नाना पाटेकर और आयशा जुल्का(Manisha caught Nana patekar and Ayesha Julka red hand) को एक साथ कमरे में रंगे हाथों पकड़ लिया था। जिसके बाद मनीषा बिल्कुल टूट गई थी।

उन्होंने उसी कमरे में आयशा के सामने नाना पर खूब चिल्लाया था। इतना ही नही जानकारी के मुताबिक उस दौरान मनीषा नाना पर इतना गुस्सा हो गई थीं कि बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। लेकिन फिर नाना ने मनीषा को समझाया और उन्हें शांत किया था।

आयशा जुल्का : मनीषा कोइराला संग रिश्ता टूटने के बाद नाना पाटेकर का नाम आयशा जुल्का(Nana Patekar and Ayesha Julka Affair) के साथ जुड़ा था। साल 2003 में आई फ़िल्म ‘आंच’ में साथ काम करने वाले नाना और आयशा ने इस फ़िल्म में एक साथ कई बोल्ड सीन्स दिए थे और इसी दौरान दोनों की नजदीकियां भी बेहद बढ़ गई थी।

दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा की शादीशुदा होने के बावजूद नाना अपने से 24 साल छोटी आयशा के साथ लिव इन में रहने लगे थे। हालांकि इसमें हैरानी की बात ये थी कि उस वक्त मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर के बीच भी नजदीकियों की खबरें थीं। ऐसे में नाना और आयशा के अफेयर की खबरों को सुनकर हर कोई हैरान था। लेकिन मनीषा से ब्रेकअप के बाद नाना ने आयशा संग अपने रिश्ते को सबके सामने उजागर कर दिया थे और दोनों एक साथ एक ही छत के नीचे रहने लगे थे।

वैसे तो नाना पाटेकर और आयशा जुल्का का ये रिश्ता कई सालों तक चला, लेकिन एक दिन उनका ये रिश्ता भी टूट गया और दोनों अलग हो गये। दरअसल हुआ यूं था कि एक स्टेज प्ले के दौरान नाना ने ना सिर्फ आयशा को सरेआम बेईज्जत किया बल्कि उनपर हाथ(Nana Patekar slapped Ayesha Julka infront of everyone) भी उठाया था। जिसके बाद आयशा जुल्का ये सब बर्दाश्त नही कर पाई और हमेशा-हमेशा के लिए नाना पाटेकर से अलग हो गई।

मनोरंजन