बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म ओम शांति ओम से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं दीपिका की ये शुरुआत कुछ और हो सकती थी. दीपिका के अपोजिट किंग खान की जगह दबंग सलमान खान हो सकते थे.
सलमान के अपोजिट डेब्यू करतीं दीपिका, पर: आप सोच रहे होंगे हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. बात कुछ ऐसी है कि दीपिका पादुकोण को उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म के लिए सबसे पहले सलमान खान ने ऑफर दिया था. इसका खुलासा खुद दीपिका पादुकोण ने किया है. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने सालों बाद ये राज खोला. लेकिन किस वजह से दीपिका ने सलमान खान के ऑफर को ठुकराया था. फिर बाद में फिल्म ओम शांति ओम के लिए हामी भरी. चलिए जानते हैं.
दीपिका ने क्यों रिजेक्ट की थी फिल्म? दीपिका ने बताया कि सलमान खान ने उस वक्त उनमें पोटेंशियल देख लिया था. पर तब वे एक्टर नहीं बनना चाहती थीं. दीपिका ने कहा- हम दोनों के बीच हमेशा से खूबसूरत रिश्ता रहा है. मैं हमेशा सलमान खान की आभारी रहूंगी क्योंकि वो पहले इंसान थे जिन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की थी. मैंने तभी मॉडलिंग शुरू की थी. ये ट्रैजिडी थी कि तब मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. लेकिन देखिए उसके 2 साल बाद ओम शांति ओम हुई. सलमान ने तब मेरे अंदर क्षमता देखी शायद तब इसके बारे में खुद मुझे नहीं पता था.
दीपिका का कहना है कि इतने पॉपुलर स्टार से मिले प्रोत्साहन को वे हमेशा याद रखेंगी. दीपिका को उम्मीद है कि एक दिन वे जरूर सलमान खान संग काम करेंगी. दीपिका और सलमान को साथ में एक प्रोजेक्ट में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि ऐसा अभी तक तो नहीं हो पाया है. दीपिका को कई दफा सलमान खान के साथ उनके शो बिग बॉस में देखा गया है. जहां दीपिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचीं. उम्मीद है जल्द वे साथ आएं.