बी टाउन की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक करीना कपूर खान और सैफ अली खान हमेशा किसी-ना-किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इनकी प्रेम कहानी फिल्म टशन से शुरू हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार भी अहम रोल में थे। इतने लंबे समय बाद करीना ने पहली बार इस बात को बताया है कि अक्षय कुमार ने सैफ अली खान को उनके बारे में क्या कहा था।
अक्षय की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के एक चैट शो में करीना ने इस बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि फिल्म टशन के दौरान अक्षय को यह समझ आ गया था कि सैफ मेरे करीब आने की कोशिश कर रहे हैं। तब उन्होंने सैफ से मेरे बारे में बात की। अक्षय सैफ को एक साइड में लेकर गए और चेताया कि, ध्यान रखना। यह खतरनाक लड़कियां है। यह डेंजरस फैमिली से हैं। मैं इन्हें अच्छे से जानता हूं और इसलिए कह रहा हूं।
फिर करीना ने इसका अर्थ बताते हुए कहा कि अक्षय का मतलब था कि, गलत जगह हाथ डाल रहे हो। तब सैफ ने बात का जवाब देते हुए कहा कि मैं जानता हूं, संभाल लूंगा। बता दें कि इस फिल्म के दौरान ही दोनों ने एक – दूसरे को डेट करना शुरू किया था। शूटिंग के समय ही करीना को सैफ ने शादी के लिए प्रपोज भी किया था। साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली। शादी से पहले दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं।
करीना कपूर ने ट्विंकल खन्ना के साथ चैट शो ट्वीट इंडियाज द आइकॉन में कहा कि मेरी पर्सनल लाइफ और कैरियर दोनों ही काफी चर्चा में रहे हैं। फिर मेरा ब्रेकअप हो, सैफ से शादी हो या फिर मेरा अच्छा कैरियर नहीं रहा हो। संजय लीला की फिल्म को रिजेक्ट करने के बाद एक साल से अधिक समय तक मैं चर्चा में रही। तब काफी गुस्सा भी आता था कि आखिर क्यों मेरी लाइफ चर्चा बन चुकी है? यहां तक कि तैमूर के बड़े होने पर वह क्या बनेगा, उसके स्कूल और सुविधाओं को लेकर भी काफी परेशानी हुई। यह सभी महज एक चुनौती है जिससे निपटना थोड़ा मुश्किल होता है। उन्होंने बताया कि जब तक संभव होगा, वह काम करती रहेंगी।