बालतोड़ और फोड़े को जड़ से खत्म करता है पीपल, जानिए प्रयोग करने का तरीका और अन्य फायदे  Benefits of Peepal Tree

बालतोड़ और फोड़े को जड़ से खत्म करता है पीपल, जानिए प्रयोग करने का तरीका और अन्य फायदे Benefits of Peepal Tree

पीपल (Peepal Tree) सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों में से एक है। मगर आयुर्वेद में इसके और भी कई लाभ बताए गए हैं। न सिर्फ पीपल की पत्तियां बल्कि इसकी छाल और फल भी औषधीय गुणों से भरे हुए हैं। इनका प्रयोग अलग-अलग गंभीर बीमारियों को दूर करने में प्रयोग किया जाता है। पीपल खासकर चर्म रोगों जैसे फोड़े-फुंसी और बालतोड़ (Hair Break Boil) जैसी समस्याओं में बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा यह पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी और वीर्य के पतलेपन को दूर करने में भी मददगार है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि पीपल के वृक्ष का कौन सा भाग किन रोगों में फायदेमंद है, और उसका प्रयोग कैसे करते हैं?

फोड़े और बालतोड़ में फायदेमंद है पीपल: अगर आपको बार-बार त्वचा पर फोड़े और बालतोड़ की समस्या हो जाती है तो इसके लिए पीपल बहुत उपयोगी है। पीपल की छाल (Peepal Tree Bark Benefits) को पानी में घिसकर फोड़े में लगाने से फोड़ा ठीक हो जाता है। बालतोड़ पर पीपल का दूध लगाने से बालतोड़ भी ठीक हो जाता है।

चर्म रोगों को ठीक करता है पीपल: इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति चर्म रोगों से जूझ रहा है तो पीपल की छाल को 20 ग्राम कूटकर 200 ग्राम पानी में उबालें एक चौथाई रह जाने पर छानकर सुबह पीने से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। इससे सुजाक रोग भी ठीक हो जाता है।

पीपल स्पर्म काउंट बढ़ाने में फायदेमंद है: जिन पुरुषों में शुक्राणु की कमी है उनके लिए पीपल का फल बहुत फायदेमंद होता है। फल को छाया में सुखा कर उसे कूटकर छान लें। इसका पाउडर 5 ग्राम प्रातः और शाम को दूध या पानी से लेने पर 15 से 20 दिन में इसका फायदा दिख जाएगा। इससे वीर्य गाढ़ा हो जाता है। यह स्वप्नदोष में भी फायदेमंद है। पीपल का फल कब्ज में भी फायदेमंद है।

घरेलू नुस्खे