बॉलीवुड के क्यूट कपल्स की लिस्ट में शामिल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। पहले इनके प्यार के चर्चे सोशल मीडिया पर पर वायरल हुए फिर इनकी शादी के वीडियोज और फोटोज़ देख फैंस की आंखों में चमक आ गयी। अब ये कपल अपने आने वाली बेबी को लेकर चर्चा की विषय बना हुआ है। पूरा कपूर और भट्ट परिवार रणबीर और आलिया के बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। साथ ही इनके फैंस को भी इस खुशखबरी का इंतजार है।
बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट परिवार वालों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरों के बंधंन में बंधे। इसके बाद गत 27 जून को ही अल्ट्रासाउंड करवाती अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर आलिया भट्ट ने अपने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी।
अब खबरें आ रही हैं कि अपने बच्चे के जन्म की तैयारियों में होने वाले पापा यानी रणबीर कपूर जुट गये हैं। खबरें हैं कि उन्होंने आलिया की डिलीवरी के लिये हॉस्पिटल भी चूज़ कर लिया है। सूत्रों के अनुसार ये हॉस्पिटल काफी फेमस है और खार इलाके में स्थित है।
आलिया के बच्चे की डिलीवरी में अभी लगभग पांच महीने बाकी हैं। अपनी जिंदगी के सबसे इम्पोर्टेंट पल में भी आलिया को उनके करियर के प्रति ईमानदार देखा जा रहा है। वे कई बार बेबी बंप के साथ अपनी फिल्मों का प्रमोशन करती स्पॉट की गयी हैं। इस वक्त आलिया फैशन का पूरी ध्यान रख रही हैं और अपने आने वाले बच्चे का भी।
इसमें कोई शक नहीं हैं कि अभी के वक्त में आलिया बॉलीवुड इंडस्ट्री की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। करियर के ऑइतने अहम मोड़ पर इतना बड़ा कदम उठाने के लिये हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अगले पांच महीनों में कपूर खानदान नन्हे मेहमान का स्वागत करने के लिये तैयार हैं। पूरी परिवार इन दिनों आलिया की देखभाल में बिजी है। Also Read : आलिया भट्ट ने फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, वायरल हुआ रणबीर कपूर का रिएक्शन