बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियां बटोर ही लेटे हैं। अक्षय कुमार बॉलीवुड के दमदार अभिनेता हैं। अक्षय को दर्शकों ने हाल ही में अतरंगी करे में देखा है। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना हुई है। दमदार अभिनय के साथ ही अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। और अपने फैंस के लिए कुछ ना नया लेकर आते हैं।
सोशल मीडिया पर अक्षय की काफी लंबी फैंन फॉलोइंग हैं। अक्षय अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अतरंगी कामों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा के घर चोरी से पहुंच गए थे। आखिर क्या हैं पूरा माजरा आइए आपको बताते हैं।
Police officer of the movies turns out to be a Kurkure chor. @akshaykumar 😳 this behaviour?#Kurkure #AbLagaMasala @KurkureSnacks pic.twitter.com/s5T5OZtyO2
— Samantha (@Samanthaprabhu2) January 11, 2022
दरहसल ही में अक्षय कुमार ने सामंथा के साथ एक विज्ञापन में काम किया है। इस विज्ञापन में अक्षय कुमार रात के अंधेरे में समांथा के घर में घुस जाते हैं। इसी बीच उन्हें कुरकुरे का पैकेट दिखता है। अक्षय वो पैकेट निकाल कर भागने लगते हैं, तभी वहां समांथा पहुंच जाती हैं। समांथा अक्षय कुमार से पैकेट छीनकर कहती हैं- इतना टेस्टी कुरकुरे अकेले खाओगे क्या? इसके बाद समांथा पैकेट खोलती हैं और अक्षय को कहती हैं लो तुम भी खा लो। अक्षय जब पैकेट खत्म करने के बाद जाने लगते हैं तो समांथा कहती हैं- अरे रुकिए ना, गाड़ी बुलवाई है। ये सुनकर अक्षय चौंक जाते हैं। इसके बाद बाहर पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनाई देती है।
So much more success waiting for you 😭😭❤
My heart is so heavy you have no idea how much peace I get after watching this pair
You are ruling in Bollywood too you will rule everywhere Sam
Lots of love @Samanthaprabhu2 pic.twitter.com/mJvdmOnPDs— 🌿•Ansuman•🌿kattar_Fan (@lifeansuman) January 11, 2022
इस विज्ञापन को देखने के बाद सामंथा और अक्षय कुमार के फैंस ट्विटर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई फैंस तो इन दोनों को किसी एक फिल्म में साथ काम करने की गुजारिश भी कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षाबंधन प्रमुख हैं। वहीं समांथा जल्द ही फिल्म यशोदा में दिखेंगी। इसके अलावा वो तमिल फिल्म काथु वेंदु रंधाल और शाकुंतलम में भी बिजी चल रही हैं। ये फिल्में अभी पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है।