बॉलीवुड के लवर बॉय कहलाये जाने वाले शाहरुख खान, पिछले कई दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। यही वजह है कि उनके चाहने वाले उन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहते हैं। ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी कितनी ही सफल फिल्में बॉलीवुड को देने वाले शाहरुख खान ने। अपने जमाने की लगभग हर सफल हीरोइन के साथ पर्दे पर रोमांस किया है। शाहरुख खान की जोड़ी को माधुरी दीक्षित से लेकर करिश्मा कपूर, जूही चावला और काजोल तक के साथ दर्शकों का खूब प्यार मिला है। कहा जाता है कि शाहरुख खान के सामने अगर किसी लड़की का पुतला भी रख दिया जाए तो वे उसके साथ भी प्यार भरे सीन कर सकते हैं। हालांकि इन सब अभिनेत्रियों में उनकी जोड़ी सबसे ज़्यादा काजोल के साथ ही पसंद की गई।
अब इंडस्ट्री के लवर बॉय कहलाने का जहां शाहरुख को फायदा हुआ तो वहीं इसका उन्हें कुछ नुकसान भी हुआ, उनका नाम इन अभिनेत्रियों के साथ भी खूब नमक-मिर्ची लगा कर जोड़ा भी गया। हालांकि बॉलीवुड के बादशाह अपने हाज़िर जवाब के लिए भी काफी मशहूर है, इसलिए इस तरह के सवाल जब भी उनके सामने आते वे ऐसे जवाब दे देते जिससे सबका मुंह बंद हो जाता। ऐसे ही एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने ऐसी मैग्जीनों के बारे में बात की थी जो ख़बर को मसालेदार बनाने के लिए उनके अफेयर की झूठी खबरें छपती थी।
उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी साथी कलाकार के साथ उनके अफेयर के ह्यूमर को उड़ाने वाली इन पत्रिकाओं को निहायती घटिया बताया था। इस इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने बताया था “काजोल और मैं? चलो, वो तो बस एक बच्ची है, आंटी तनुजा की बेटी, मेरी छोटी बहन। गौरी भी उन्हें पसंद करती है।”
अपनी इसी बातचीत में शाहरुख ने अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि “मैं जूही, माधुरी, मनीषा, शिल्पा, सोनाली, नगमा, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, उर्मिला के साथ काम करता हूं … मैं उनके साथ बिस्तर पर नहीं गया, मैं काजोल के साथ सोने नहीं गया था।” इस इंटरव्यू में शाहरुख ने यह भी साफ किया कि वे लड़कों की तरफ आकर्षित नहीं होते। उनका कहना था कि मैं अपनी फीमेल को-एक्टर्स की रिस्पेक्ट करता हूँ। मैं उनकी तरफ सिर्फ इसलिए आकर्षित नहीं हो सकता क्योंकि वे सुंदर है। शाहरूख के अनुसार लड़कियों में सुदंरता के अलावा बुद्धि और चरित्र का होना भी जरूरी है। वे कहते हैं कि “गौरी के पास ये सब है, तो मैं दूसरी लड़कियों का पीछा क्यों करूं?”
इसके साथ ही अभिनेता ने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि अगर उनका सच में कभी किसी के साथ अफेयर हो भी जाता है तो वे इतने स्मार्ट है कि कभी इसकी भनक किसी ओर को लगने भी नहीं देंगे। वे कहते हैं कि “अगर … बस अगर … मेरा वास्तव में किसी के साथ संबंध है, तो किसी को पता नहीं चलेगा, मैं बहुत स्मार्ट हूं, दुनिया को यह बताने के लिए बहुत अच्छा अभिनेता हूं कि, क्या चल रहा है।” इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने जुहिं के साथ ऐसी खबरों से तंग आ कर उनके साथ काम करने से ही मना कर दिया था। वे यह भी कहते हैं कि काजोल के साथ भी अगर ऐसी खबरें लगातार चलती रही तो वे उनके साथ भी काम नहीं करेंगे।