आजकल बॉलीवुड में अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के अफेयर के खूब चर्चे हो रहे है ।दोनो ही इंडस्ट्री के जाने माने स्टार्स है ।इन दिनो अनन्या और आदित्य अपनी फिल्म लाइगर के लिए भी सुर्खियो में बने हुए है ।इस फिल्म में इनके साथ साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा भी नजर आएंगे ।फिलहाल इन दिनो सभी स्टार फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त है ।
इसकी के चलते अनन्या करण जौहर के शो कॉफी विद करण में भी मेहमान बनकर जा चुकी है जिसमे करण ने अनन्या के निजी जीवन और आदित्य को लेकर का कई सवाल किए । ऐसे में सभी इनके रिश्ते के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक है ।सभी को उत्सुकता को देखते हुए आदित्य ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है ।जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
शादी को लेकर बोले आदित्य रॉय कपूर: आदित्य रॉय कपूर इंडस्ट्री के हैंडसम हंक हैं जिन पर सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं बॉलीवुड की हसीनाएं भी जान छिड़कती हैं। करण जौहर ने अपने चैट शो में अनन्या और आदित्य के रिलेशनशिप को लेकर हिंट दिया था। इस पर अनन्या काफी शर्माती नजर आईं थीं। साथ ही उन्होंने माना कि आदित्य काफी गुड लुकिंग हैं।अब हाल ही में आदित्य रॉय कपूर ने अपनी शादी के बारे में बातें बताई हैं। शादी के सवाल पर आदित्य ने कहा- मैं शादी में बिल्कुल यकीन रखता हूं। अगर होगी तो हो जाएगी। ये ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैं मेनिफेस्ट करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं हर दिन को वैसे ही लेता हूं जैसे कि आता है, इसलिए अगर शादी होनी होगी तो होगी। मैं अभी से कोई प्लान नहीं बनाए हैं।
क्या है अनन्य का कहना ? वहीँ आपको बता दें की इस पर अनन्य पांडेय का क्या कहना था… हाल ही में कफ विद करण में अनन्य पांडेय पहुंची थी जहाँ उनसे करण ने अनन्या पूछा था कि क्या वह आदित्य को डेट कर रही हैं? हालाँकि इस पर अनन्य ने कुछ खास टिपण्णी नहीं दी…क्यूंकि वो कुछ रिवील नहीं करना चाहती.