चर्चा करेंगे बॉलीवुड फिल्म मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी सुर्खियों में बटोर रहे हैं.एक्टर आमिर खान की फिल्म को लेकर काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर फिल्म के लिए आवाज भी उठाई गई और बाई काट करने तक की बात कर दी.लेकिन आमिर खान अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं फैंस को बेसब्री से इंतजार है फिल्म लाल सिंह चड्ढा का. ताजा प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बचपन से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला किस्सा साझा किया.
एक्टर आमिर खान ने बताया एक समय पर उनके परिवार बुरी तरह कर्ज में डूबा था.जिसके कारण बचपन में उन्हें बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ी. आमिर ने बताया गरीबी के कारण उनके लिए पढ़ाई करना भी नामुमकिन हो गया था. फीस भरने में देरी हो जाने के कारण उन्हें हमेशा बेइज्जत होना पड़ता था.
आपको बता दें आमिर खान चार भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं.उनके परिवार में भाई फैसल खान,बहन फरहत और निखत भी हैं.हाल ही में उन्होंने Humans of Bombay को दिए गए इंटरव्यू में बचपन से जुड़े कई किस्से साझा किए हैं. इसी दौरान उन्होंने वह समय भी याद किया जब उनका परिवार 8 सालों तक सिर से पांव तक कर्ज में डूबा रहा था.
उस समय आमिर के माता-पिता उनके स्कूल की फीस तक नहीं जुटा पाते थे. आमिर ने बताया जब छठी क्लास में ₹6 साध्वी में ₹7 और आठवीं में ₹8 फीस हुआ करती थी. आमिर खान फिल्म प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन के बेटे हैं.लेकिन इसके बावजूद भी वह गरीबी का दौर देख चुके हैं.आमिर ने बताया उनके भाई बहन हमेशा फीस जमा करने में लेट हो जाते थे. वहीं इज्जत करने के लिए 1या 2 वार्निंग के बाद प्रिंसिपल उनका नाम असेंबली में सारे स्कूल के बच्चों के सामने अनाउंस करते थे.
जानकारी के लिए बता दें आमिर उन एक्टर में से हैं जिन्होंने वर्ष 1973 मे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में एंट्री की थी. 1973 में फिल्म यादों की बारात में पहली बार अभिनय करते नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने 1988 में फिल्म कयामत से कयामत तक में जूही चावला के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.धीरे-धीरे अपनी फिल्मों के चुनाव और अपने अभिनय के कारण कूल स्टाइल के कारण मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने लगे.