आईपीएल (IPL) में सिर्फ क्रिकेट रोमांच ही नहीं, बल्कि ग्लैमर का तड़का भी देखने को मिलता है. इस मेगा टी20 लीग के मुकाबलों के दौरान कई फ्रेंचाइजी की मालकिन ‘सेंटर ऑफ एक्ट्रैक्शन’ बन जाती हैं. आइए नजर डालते हैं टूर्नामेंट में अब तक की सबसे हॉट फीमेल ओनर्स की लिस्ट पर.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्ना (Raj Kundra) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में 11.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस कई मौकों पर अपनी टीम को चियर करते हुए नजर आईं. ये टीम स्पॉट फिक्सिंग की वजह से 2 साल के लिए बैन हुई जिसके बार इस दंपति का आरआर (RR) से मालिकाना हक खत्म हो गया.
2. जूही चावला
जूही चावला (Juhi Chawla) आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की को-ओनर हैं. केकेआर (KKR) टीम में उनकी हिस्सेदारी बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ है.
3. गायत्री रेड्डी
गायत्री रेड्डी (Gayatri Reddy) डेक्कन क्रॉनिकल (Deccan Chronicle) के ओनर टी वेंकटराम रेड्डी (T Venkatram Reddy) की बेटी हैं जिनके पास आईपीएल की टीम डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) की ओनरशिप थी. वोकई आईपीएल मुकाबलों के दौरान स्टैंड्स में नजर आईं. फैंस ने उन्हें साउथ इंडियन एक्ट्रेस समझ लिया था. वो खिलाड़ियों की नीलामी भी शामिल हुईं थीं. साल 2012 में ये टीम खत्म हो गई.
4. प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को आईपीएल की सबसे क्यूट मालकिन में शुमार किया जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस के डिंपल फैंस को काफी पसंद आते हैं. वो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की को ओनर हैं. प्रीति अपनी टीम की हौसलाअफजाई में कोई कमी नहीं करते, वो खिलाड़ियों पूरा सपोर्ट करती हैं.
5. काव्या मारनकाव्या मारन (Kaviya Maran)
सन ग्रुप (Sun Group) के मालिक कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) उन्हीं की टीम है. काव्या मारन (Kaviya Maran) कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) की भतीजी हैं. 29 साल की काव्या खुद सन म्यूजिक (Sun Music) से जुड़ी हुईं हैं. वो पहली बार आईपीएल 2018 में अपनी टीम SRH को चियर करते हुए टीवी पर नजर आईं थीं.