एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार मुकेश अंबानी की फैमिली अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। चाहे वह उनकी लग्जीरियस लाइफस्टाइल हो या फिर उनका प्रोफेशनल वर्क, अंबानी फैमिली के मेंबर्स आए दिन खबरों में आ ही जाते हैं। हाल ही में, आर्टिस्ट भावना जसरा ने मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों ईशा, आकाश और अनंत अंबानी की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, इन फोटोज में तीनों लोग हैंड कास्ट करवाते दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें।
पहले तो ये जान लीजिए कि, 8 मार्च 1985 को शादी के बंधन में बंधे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी वेडिंग के कई साल बाद तक माता-पिता बनने का सुख नहीं प्राप्त कर सके थे। कपल की शादी के बाद एक ऐसा भी समय था, जब नीता को बताया गया था कि, वो मां नहीं बन सकती हैं। उन्होंने एक बार ‘iDiva’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनकी अमीरी, कनेक्शन और पॉवर के बाद भी अपने लिए एक दरवाजा जो वो नहीं खोल सकती थीं, वो मां बनने का था। हालांकि, उनका ये सपना भी तब पूरा हो गया था जब, नीता ने ईशा और आकाश को आईवीएफ के जरिए 23 अक्टूबर 1991 को जन्म दिया था। इसके चार साल बाद साल 1995 में अनंत अंबानी का जन्म हुआ था।
ईशा अंबानी की शादी पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हुई है और आकाश अंबानी की शादी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से हुई है। आकाश और श्लोका को एक बेटा पृथ्वी आकाश अंबानी है। वहीं, अनंत अंबानी अभी सिंगल हैं।
अब आइए आपको दिखाते हैं ईशा, आकाश और अनंत की हैंड कास्टिंग की तस्वीरें। दरअसल, 29 नवंबर 2021 को भावना जसरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में ईशा, आकाश और अनंत तीनों लोग आर्टिस्ट भावना के साथ हैंड कॉस्टिंग कराते हुए कैमरे के लिए पोज देते दिखाई दे रहे हैं।
दूसरी तस्वीर में एक फोटो फ्रेम को दिखाया गया है। वहीं, तीसरी और अंतिम फोटो में अंबानी के बच्चों के हैंड इंप्रेशन को देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए भावना ने कैप्शन में लिखा है, ‘जब नीता अंबानी ने अपने बच्चों की बॉन्डिंग को भावना जसरा द्वारा जीवन भर के लिए कास्ट किया था। उनके 3 बच्चों द्वारा एकता का हाथ थामे हुए, वास्तव में एक अमूल्य संपत्ति! यहां हैं इसकी तस्वीरें।’ इसके साथ ही उन्होंने कई रेड हार्ट की इमोजी भी बनाई है।
कुछ समय पहले, ईशा और आकाश अंबानी की एक बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। आकाश के एक फैन पेज ने जुड़वा भाई-बहन की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों एक साथ शांति से बेड पर सो रहे हैं। जहां एक ने ब्लू और व्हाइट कलर का आउटफिट पहन रखा है, वहीं दूसरे ने पिंक और व्हाइट कलर में आउटफिट पहना हुआ है। ये तस्वीर शुरुआत से ही दोनों के बॉन्ड की पवित्रता दिखाती है।
‘वॉग’ को दिए एक इंटरव्यू में ईशा ने अंबानी परिवार की लाइफ के बारे में कई दिलचस्प बातें बताई थीं। उन्होंने कहा था, ‘इस तरह के एक प्रतिष्ठित वंश का हिस्सा होने का एहसास अलग है, जहां अंबानी परिवार की बॉस ‘लेडी बॉस’ हैं।’ उन्होंने बताया कि, मेरे माता-पिता की शादी के 7 साल बाद उन्हें (ईशा) और उनके जुड़वां भाई आकाश अंबानी को आईवीएफ (IVF) के जरिए कंसीव किया गया था और वो अपनी मां को ‘टाइगर मॉम’ कहकर बुलाते थे। बाद में जब हम 5 साल के थे, तब वो काम पर वापस चली गईं, लेकिन वो अभी भी एक ‘टाइगर मॉम’ थीं।”
फिलहाल, ईशा, आकाश अनंत की तस्वीरें आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सलाह हो तो अवश्य दें।